Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. Singapore Open: पीवी सिंधु का खराब फॉर्म जारी, प्रणय और सायना ने भी किया निराश

Singapore Open: पीवी सिंधु का खराब फॉर्म जारी, प्रणय और सायना ने भी किया निराश

पीवी सिंधु मलेशिया मास्टर्स, थाइलैंड ओपन में खराब प्रदर्शन के बाद सिंगापुर ओपन के भी पहले राउंड से बाहर हो गईं। सायना नेहवाल ने भी निराश किया है।

Written By: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Published on: June 07, 2023 9:28 IST
Badminton, Singapore Open- India TV Hindi
Image Source : GETTY, AP सायना नेहवाल, पीवी सिंधु, एचएस प्रणय

भारत की स्टार महिला शटलर पीवी सिंधु का लंबे समय से खराब फॉर्म जारी है। मलेशिया मास्टर्स और थाइलैंड ओपन में निराश करने के बाद वह सिंगापुर ओपन सुपर 750 टूर्नामेंट के पहले दौर से ही बाहर हो गईं। उनके अलावा हाल ही में मलेशिया मास्टर्स जीतकर इतिहास रचने वाले एचएस प्रणय भी पहले राउंड से बाहर हो गए। इन दो खिलाड़ियों की निराशाजनक हार के बाद स्टार शटलर किदांबी श्रीकांत ने मंगलवार को अपना पहला मुकाबला जीतते हुए दूसरे दौर में जगह बनाई। विश्व चैंपियनशिप 2021 के रजत पदक विजेता श्रीकांत ने पुरुष एकल के पहले दौर में थाईलैंड के केंटाफोन वेंगचारोन को सीधे गेम में 21-15 21-19 से हराया। 

दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी श्रीकांत का मुकाबला अगले दौर में चीनी ताइपे के चिया हाओ ली से होगा जिन्होंने जापान के केंटा निशिमोटो को हराया। वहीं एक और भारतीय ओरलियंस मास्टर्स विजेता प्रियांशु राजावत ने भी जापान के केंटा सुनेयामा को सीधे गेम में 21-12 21-15 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। मध्य प्रदेश का यह 21 वर्षीय खिलाड़ी अगले दौर में जापान के दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी कोडाई नेरोका से भिड़ेगा। गत चैंपियन सिंधू को दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी जापान की अकाने यामागुची को कड़ी चुनौती पेश करने के बावजूद एक घंटे से अधिक चले मुकाबले में तीन गेम में 21-18 19-21 17-21 से हार झेलनी पड़ी। वह पिछले हफ्ते थाईलैंड ओपन के भी पहले दौर में हार गईं थीं। 

क्या रहा अन्य मुकाबलों का रिजल्ट?

मलेशिया मास्टर्स के रूप अपना पहला बीडब्ल्यूएफ खिताब जीतने के बाद इस टूर्नामेंट में उतरे प्रणय के पास युवा कोडाई नेरोका की चुनौती का कोई जवाब नहीं था। जापान के तीसरे वरीय खिलाड़ी ने 56 मिनट चले मुकाबले में 21-15 21-19 से जीत दर्ज की। एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला की पुरुष युगल जोड़ी हालांकि लुकास कार्वी और रोनान लबार की जोड़ी को पहले दौर के मुकाबले में 21-16 21-15 से हराने में सफल रही। अन्य भारतीयों में लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल को पूर्व विश्व चैंपियन थाईलैंड की रत्चानोक इंतानोन के खिलाफ 13-21 15-21 से हार झेलनी पड़ी जबकि आकर्शी कश्यप को थाईलैंड की ही सुपानिदा केटथोंग ने पहले दौर के मुकाबले में 21-17 21-9 से हराया। 

इस मैच से पहले सिंधू का यामागुची के खिलाफ जीत-हार का रिकॉर्ड 14-9 था। जापान की खिलाड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए 5-3 की बढ़त बनाई लेकिन सिंधू लगातार तीन अंक के साथ स्कोर 8-5 करने में सफल रहीं। सिंधू ने इस बढ़त को बरकरार रखते हुए पहला गेम जीता। दूसरे गेम में यामागुची ने 8-4 की बढ़त बनाई और इसे 18-14 तक पहुंचाया। जापान की खिलाड़ी ने इसके बाद कुछ विषम पलों से उबरते हुए दूसरा गेम जीत लिया। तीसरे और निर्णायक मुकाबले में यामागुची ने बेहतर प्रदर्शन किया। उन्होंने ब्रेक तक 11-8 की बढ़त बनाई और फिर इसे अंत तक बरकरार रखते हुए आसानी से गेम और मैच जीत लिया। 

यह भी पढ़ें:-

WTC Final में उतरते ही धोनी को पीछे छोड़ देंगे रोहित और विराट, अश्विन और जडेजा से सचिन को खतरा

जो विवियन रिचर्ड्स और लारा ने नहीं किया, विराट करेंगे वो कारनामा! सचिन तेंदुलकर के क्लब में होंगे शामिल

'...अश्विन नहीं खेलेंगे!' WTC Final से पहले रोहित शर्मा ने Playing 11 पर कही बड़ी बात

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement