Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. PKL 2024: प्रो कबड्डी लीग 2024 के दोनों सेमीफाइनल मैच आज, जानें कब, कहां और कैसे देखें LIVE

PKL 2024: प्रो कबड्डी लीग 2024 के दोनों सेमीफाइनल मैच आज, जानें कब, कहां और कैसे देखें LIVE

Pro Kabaddi League 2024: प्रो कबड्डी लीग 2024 के दोनों सेमीफाइनल मैच आज यानी 28 फरवरी को हैदराबाद में खेले जाएंगे। ये मैच पुणेरी पलटन, पटना पायरेट्स, जयपुर पिंक पैंथर्स और हरियाणा स्टीलर्स की टीमों के बीच होंगे।

Written By: Mohid Khan
Published : Feb 28, 2024 11:37 IST, Updated : Feb 28, 2024 11:38 IST
Pro Kabaddi League
Image Source : PRO KABADDI LEAGUE प्रो कबड्डी लीग 2024 के सेमीफाइनल मैच

Pro Kabaddi League 2024 Semi Finals: प्रो कबड्डी लीग 2024 आखिरी चरण में पहुंच गई है। आज यानी 28 फरवरी को इस सीजन के दोनों सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे। सेमीफाइनल के लिए पुणेरी पलटन, पटना पायरेट्स, जयपुर पिंक पैंथर्स और हरियाणा स्टीलर्स ने क्वालीफाई किया है। अब इन चार टीमों में से दो टीमें फाइनल के लिए क्वॉलीफाई करेंगी। फाइनल में पहुंचने वाली दोनों टीमों के बीच 1 मार्च को खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। 

इन टीमों के बीच खेला जाएगा सेमीफाइनल मैच 

प्रो कबड्डी लीग 2024 के दोनों सेमीफाइनल मैच हैदराबाद के जीएमसी बालायोगी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेले जाएंगे। पहले सेमीफाइनल मैच में पटना पायरेट्स का सामना पुणेरी पलटन की टीम से होगा। ये मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा। जबकि, दूसरा सेमीफाइनल जयपुर पिंक पैंथर्स और हरियाणा स्टीलर्स के बीच खेला जाएगा। इस मैच की शुरुआत रात 9 बजे से होगी। 

दोनों सेमीफाइनल मैच कहां देखें? 

प्रो कबड्डी लीग 2023-24 के दोनों सेमीफाइनल मैचों का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। वहीं, प्रो कबड्डी लीग 2023-24 के मैच डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम किए जा सकते हैं। इन मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर फ्री में देखने को मिलेगी। 

सेमीफाइनल के लिए सभी टीमों के स्क्वॉड-

पुणेरी पलटन टीम: अभिनेश नादराजन, गौरव खत्री, संकेत सावंत, पंकज मोहिते, असलम इनामदार, मोहित गोयत, आकाश शिंदे, बादल सिंह, आदित्य शिंदे, मोहम्मदरेजा शादलूई चियान्नेह, वाहिद रेजाइमर, अहमद मुस्तफा इनामदार, ईश्वर, हरदीप।

पटना पायरेट्स टीम: सचिन, नीरज कुमार, मनीष, त्यागराजन युवराज, नवीन शर्मा, रंजीत वेंकटरमण नाइक, अनुज कुमार, मंजीत, झेंग-वेई चेन, डेनियल ओधिआम्बो, रोहित, साजिन चन्द्रशेखर, कृष्ण, अंकित, दीपक कुमार, महेंद्र चौधरी, संदीप कुमार, राकेश नरवाल, संजय।

जयपुर पिंक पैंथर्स टीम: सुनील कुमार, अर्जुन देशवाल, अजित कुमार वी, रेजा मीरभगेरी, भवानी राजपूत, साहुल कुमार, अंकुश, अभिषेक केएस, आशीष, देवांक, अमीर होसैन मोहम्मदमलेकी, शशांक बी, लकी शर्मा, लविश, नवनीत, राहुल चौधरी, सुमित। 

हरियाणा स्टीलर्स टीम:  चंद्रन रंजीत, के प्रपंजन, सिद्दार्थ देसाई, विनय, तेजस पाटिल, शिवम पटारे, विशाल टेट, घनश्याम मगर, हसन बलबूल, हरदीप, जयदीप दहिया, राहुल सेठपाल, रवींद्र चौहान, मोहित नंदल, मोनू हुडा, नवीन कुंडू। हर्ष, सनी सहरावत, मोहित, हिमांशु चौधरी, आशीष।

ये भी पढ़ें

विराट के बाद अब उनके दोस्त भी बने पिता, टेस्ट सीरीज से पहले धाकड़ बल्लेबाज के घर आई नन्ही जान

AUS vs NZ: न्यूजीलैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज, भारत में ऐसे LIVE देख सकेंगे क्रिकेट फैंस

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement