Wednesday, December 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. Pro Kabaddi 2022: कबड्डी के महाकुंभ से पहले एक नजर सभी टीमों के स्क्वॉड पर

Pro Kabaddi 2022: कबड्डी के महाकुंभ से पहले एक नजर सभी टीमों के स्क्वॉड पर

Pro Kabaddi 2022: 7 अक्टूबर से प्रो कबड्डी लीग का आगाज होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले सभी टीमों के स्क्वाड पर एक नजर डालें।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Oct 06, 2022 18:28 IST, Updated : Oct 06, 2022 18:28 IST
Pro Kabaddi League 2022
Image Source : TWITTER Pro Kabaddi League 2022

Highlights

  • 7 अक्टूबर से शुरू होगा प्रो कबड्डी लीग 2022
  • दबंग दिल्ली और यू मुम्बा के बीच होगा पहला मुकाबला
  • टूर्नामेंट से पहले सभी टीम के स्क्वाड पर डालें नजर

Pro Kabaddi 2022: आईपीएल के बाद भारत में सबसे ज्यादा प्रो कबड्डी लीग को पसंद किया जाता है। प्रो कबड्डी लीग के 9वें सीजन की शुरुआत कल यानी 7 अक्टूबर से होने जा रहा है। इस लीग में कुल 12 टीम हिस्सा ले रही है। भारत में प्रो कबड्डी लीग के चाहने वालों की कमी नहीं है। जबसे यह लीग भारत में शुरू हुई है तबसे इसने सिर्फ उचाई ही हासिल की है। इस लीग ने कई कबड्डी खिलाड़ियों को नई पहचान दिलाई है। पिछले साल प्रो कबड्डी लीग का आयोजन कोरोना की वजह से बिना दर्शकों के हुआ था। लेकिन इस सीजन में दर्शकों की वापसी फिर से हो रही है। ऐसे में दर्शकों को एक बार फिर से अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को देखने का मौका मिलेगा। ऐसे में टूर्नामेंट से पहले सभी 12 टीमों के स्क्वॉड पर एक नजर डालें।

सभी टीमों की फुल स्क्वॉड

  • पटना पाइरेट्स

मोहम्मदरेजा शादलू चियानेह, मोनू, नीरज कुमार, सजिन चंद्रशेखर, रोहित, मनीष, अनुज कुमार, नवीन शर्मा, रंजीत नायक, थियागाराजन युवराज, अब्दुल, आनंद तोमर, डेनियल ओमोंडी, रोहित गुलिया, सचिन, सागर कुमार, शिवम चौधरी, सुनील, सुशील गुलिया, विश्वास एस

  • दबंग दिल्ली

नवीन कुमार, विजय मलिक, संदीप ढुल, कृष्णा, आशु मलिक, आशीष नरवाल, मनजीत, सूरज पनवार, विजय, विनय कुमार, विशाल, अमित हूडा, अनिल कुमार, रवि कुमार, आकाश, मोहम्मद लिटन अली, मोनू, रेजा कतूलिनेज़हाद और तेजस पाटिल

  • यूपी योद्धा 

नितेश कुमार, सुमित सांगवान, सुरेंदर गिल, शुभम कुमार, रोहित तोमर, नितिन पनवार, महिपाल, दुर्गेश कुमार, आशु सिंह, अनिल कुमार, अमन, परदीप नरवाल, रतन, नितिन तोमर, नेहल देसाई, जेम्स कमवेती, जयदीप, गुरदीप, गुलवीर सिंह, बाबू मुरुगसन और अबोजार मिघानी

  • पुनेरी पलटन

सोमबीर, शुभम शेलके, संकेत सावंत, पंकज मोहिते, मोहित गोयत, गोविंद गुर्जर, बादल सिंह, असलम इनामदार, आकाश शिंदे, आदित्य शिंदे, अबिनेश नादराजन, राकेश राम, मोहम्मद इस्माइल नबीबक्श, फज़ल अत्राचली, हर्ष लाड, महिंद्रप्रसाद, बालासाहेब शाहजी, अलंकार पाटिल

  • बेंगलुरु बुल्स 

भरत, महेंदर सिंह, अमन, मयूर कदम, जीबी मोरे, रजनीश, रोहित कुमार, सौरभ नंदल, विनोद, यश हूडा, विकास कंडोला, सुधाकर कदम, सचिन नरवाल, राहुल खटीक, नीरज नरवाल, नागेशर थारू, लाल मोहर यादव और हरमनजीत सिंह

  • गुजरात जॉयंट्स

राकेश, परतीक दहिया, गौरव छिकारा, रोहन सिंह, सोहित, यंग चैंग को, विनोद कुमार, उज्जवल सिंह, सौरव गुलिया, शंकर, सविन, संदीप कंडोला, रिंकू नरवाल, पूर्णा सिंह, परदीप कुमार, मनुज, महेंद्र गणेश राजपूत, कपिल, डॉन्ग जियोन ली, चंद्रन रंजीत, बलदेव सिंह और अर्कम शेख

  • हरियाणा स्टीलर्स 

विनय, सनी, नवीन, मोनू, मोहित, मीतू, जयदीप, हर्ष, अंकित, सुशील, राकेश नरवाल, नितिन रावल, मोहम्मद इस्माइल मघसौदलू, मनजीत, मनीष गुलिया, लवप्रीत सिंह, के प्रपंजन, जोगिंदर नरवाल और आमिरहोसैन बस्तामी

  • तमिल थलाइवाज

साहिल, सागर, नरेंदर, मोहित, एम अभिषेक, जतिन, हिमांशु, हिमांशु, आशीष, अजिंक्य पवार, पवन सहरावत, विश्वनाथ, थानूशन लक्ष्मामोहन, मोहम्मद आरिफ रब्बानी, के अभिमन्यू, अर्पित सरोहा. हिमांशु और अंकित

  • बंगाल वॉरियर्स 

मनिंदर सिंह, आकाश पिकलमुंडे, मनोज गौड़ा, प्रशांत कुमार, आर गुहान, सुयोग बबन, वैभव गर्जे, विनोद कुमार, सुरेंद्र नाडा, सोलेमन पहलवानी, शुभम शिंदे, श्रीकांत जाधव, सकथीवेल आर, रोहित, परवीन सतपाल, गिरीश मारूती एर्नाक, दीपक निवास हूडा, बालाजी डी, असलम थंबी, आशीष सांगवान, अमित शेरॉन और अजिंक्य कापरे

  • जयपुर पिंक पैंथर्स

साहुल कुमार, अर्जुन देशवाल, दीपक, देवांक, आशीष, अंकुश, अभिषेक केएस, सुनील कुमार, राहुल चौधरी, वूसन को, रेजा मीरबघेरी, राहुल, नितिन पनवार, नितिन चंडेल, नवनीत, लकी शर्मा, भवानी राजपूत और वी अजीत कुमार

  • यू मुंबा 

रिंकू, शिवम, राहुल, प्रिंस, शिवांश, सचिन, रुपेश, प्रणेय राणे, कमलेश, सुरिंदर सिंह, सत्यवान, मोहित, किरन मागर, जय भगवान, हैदरअली एकरामी, हरेंद्र कुमार, गुमान सिंह, गोलामब्बास कोरुकी, आशीष और अंकुश

  • तेलुगु टाइटंस 

रजनीश, मुहम्मद शिहास, अंकित बेनिवाल, विनय, प्रिंस, पल्ला रामाकृष्णा, नितिन, मोहित पहल, मोहित, सिद्धार्थ देसाई, अभिषेक सिंह, विशाल भारद्वाज, विजय कुमार, सुरजीत सिंह, रविंदर पहल, रविंदर, परवेश भैंसवाल, मोनू गोयत, मोहसेन मघसौदलू, के हनुमंथु, हामिद नादेर, अमन कादियान, टी आदर्श

प्रो कबड्डी लीग के पहले दिन तीन मुकाबले खेले जाएंगे। इसमें पहला मुकाबला पिछले सीजन की विजेता टीम दबंग दिल्ली और यू मुम्बा के बीच खेला जाएगा। वहीं दूसरा मुकाबला बेंगलुरु बुल्स और तेलुगु टाइटन्स और तीसरा मुकाबला यूपी योध्दा और पिंक पैंथर्स के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट के पहले दो दिन में ही सभी 12 टीम अपना पहला मुकाबला खेल लेगी।

यह भी पढ़े:

Pro Kabaddi 2022: शुरू होने जा रहा है कबड्डी का महामुकबला, जानें कब, कहां और कैसे देखें मैच

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement