Highlights
- भारत ने इंडोनेशिया को फाइनल में 3-0 से हराकर जीता था खिताब
- 70 साल में पहली बार भारत ने जीता था थॉमस कप का खिताब, 1952 में पहली बार लिया था हिस्सा
- पीएम मोदी ने थॉमस कप विजेता भारतीय टीम से की मुलाकात
थॉमस कप (Thomas Cup) में इतिहास रचने वाली भारतीय बैडमिंटन टीम के सभी सदस्यों ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मुलाकात की। इस मौके पर महिला टीम की खिलाड़ी भी मौजूद थीं। भारतीय टीम ने फाइनल मुकाबले में 14 बार की चैंपियन इंडोनेशिया को हराकर करीब 74 साल के सूखे को खत्म कर पहली बार यह प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम किया था। इस जीत को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि, यह कोई छोटी उपलब्धि नहीं है।
पीएम ने इस जीत के बाद खिलाड़ियों से फोन पर भी बातचीत की थी। रविवार को खिलाड़ियों से मुलाकात के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, ‘‘मैं देश की तरफ से पूरी टीम को बधाई देता हूं। यह कोई छोटी उपलब्धि नहीं है। आपने इसे कर दिखाया है। एक दौर था जब हम इन टूर्नामेंटों में इतने पीछे थे कि यहां किसी को पता ही नहीं चलता था।’’
इस जीत ने खींचा लोगों का ध्यान
पीएम मोदी ने यह भी कहा कि, "लोगों ने पहले कभी इन टूर्नामेंटों पर ध्यान नहीं दिया। लेकिन थॉमस कप जीत के बाद देशवासियों ने टीम और बैडमिंटन के खेल पर गौर किया। 'हां, हम यह कर सकते हैं’ का रवैया आज देश में नई ताकत बन गया है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि सरकार खिलाड़ियों को हर संभव मदद देगी।’’
कप्तान किदांबी श्रीकांत ने जताया आभार
सीनियर खिलाड़ी और विजेता टीम के कप्तान रहे किदांबी श्रीकांत ने जिस तरह से टीम की अगुआई की उसके लिए प्रधानमंत्री ने भी उनकी सराहना की। इसके बाद श्रीकांत ने कहा, ‘‘सर मैं बहुत गर्व के साथ कह सकता हूं कि केवल हमें जीत के तुरंत बाद आपसे बात करने का सौभाग्य मिला। इसके लिए बहुत-बहुत आभार सर। खिलाड़ियों को यह कहते हुए गर्व होगा कि हमें अपने प्रधानमंत्री का समर्थन हासिल है।’’
द्रोणाचार्य अवॉर्डी पुलेला गोपीचंद भी रहे मौजूद
इस मौके पर बैडमिंटन इंडिया के मुख्य राष्ट्रीय कोच और द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता पुलेला गोपीचंद भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि, ‘‘प्रधानमंत्री खिलाड़ियों और खेल का अनुसरण करते हैं और खिलाड़ियों से जुड़ते हैं।’’ वहीं डबल्स खिलाड़ी सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी ने कहा कि खिलाड़ी पिछले सप्ताह खिताब जीतने के बाद अपने पदकों के साथ सोए थे। भारत ने थॉमस कप फाइनल में 14 बार के चैंपियन इंडोनेशिया को 3-0 से हराकर खिताब जीता था।
लक्ष्य सेन ने दी पीएम मोदी को 'बाल मिठाई'
भारत के स्टार शटलर लक्ष्य सेन ने प्रधानमंत्री को अल्मोड़ा की प्रसिद्ध ‘बाल मिठाई’ उपहार में दी। वहीं सेन ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने अल्मोड़ा की बाल मिठाई के बारे में कहा था और मैं उसे लेकर गया। यह दिल छू लेने वाली बात है कि उन्हें खिलाड़ियों के बारे में छोटी-छोटी बातें याद रहती हैं। जब भी आप हमसे मिलते हैं, हमसे बातचीत करते हैं तो हमें बहुत प्रेरणा मिलती है। मुझे उम्मीद है कि मैं भारत के लिए आगे भी पदक जीतता रहूंगा, आपसे मिलता रहूंगा और आपके लिए बाल मिठाई लाता रहूंगा।’’
"हरियाणा की धरती से कैसे निकलते हैं दिग्गज खिलाड़ी?"
प्रधानमंत्री ने पूछा कि हरियाणा की धरती में ऐसा क्या है कि वहां से एक के बाद एक दिग्गज खिलाड़ी निकलते हैं? प्रधानमंत्री से मुलाकात करने वालों में हरियाणा की रहने वाली महिला शटलर उन्नति हुड्डा भी शामिल थीं। उन्नति ने कहा, ‘‘सर, जो बात मुझे प्रेरित करती है, वह यह है कि आप पदक विजेताओं और पदक नहीं जीत पाने वालों में भेदभाव नहीं करते हैं।’’