Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. PM Modi: 'नाम बेकहम है तो फुटबॉल खेला कि नहीं,' CWG में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों से पीएम मोदी ने किए रोचक सवाल

PM Modi: 'नाम बेकहम है तो फुटबॉल खेला कि नहीं,' CWG में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों से पीएम मोदी ने किए रोचक सवाल

PM Modi: पीएम मोदी ने 28 जुलाई से बर्मिंघम में होने वाले कॉमनवेल्थ खेलों में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों से वर्चुअल बातचीत की। भारत के लिए इस बार 215 खिलाड़ी इसमें हिस्सा ले रहे हैं।

Written By: Priyam Sinha @@PriyamSinha4
Updated on: July 20, 2022 17:16 IST
पीएम मोदी कॉमनवेल्थ...- India TV Hindi
Image Source : TWITTER पीएम मोदी कॉमनवेल्थ खेलों में हिस्सा लेने वाले एथलीट से बात करते हुए

Highlights

  • 28 जुलाई से 8 अगस्त तक बर्मिंघम में होगा कॉमनवेल्थ खेलों का आयोजन
  • पीएम मोदी ने बढ़ाया भारतीय दल का हौसला
  • भारत के 215 एथलीट बर्मिंघम खेलों में आजमाएंगी अपनी किस्मत

PM Modi: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार 20 जुलाई को कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों से बातचीत की। उन्होंने तकरीबन 45 मिनट तक चली इस वर्चुअल बातचीत के दौरान खिलाड़ियों की हौसलाफजाई की और कई खिलाड़ियों से कई चटपटे और मजाकिया सवाल भी किए। प्रधानमंत्री ने इस मौके पर स्टीपलचेज एथलीॉ अविनाश साबले, वेटलिफ्टर अचिंत शिउले, बैडमिंटन खिलाड़ी त्रिसा जॉली, हॉकी खिलाड़ी सलीमा टेटे, पैरा एथलीट शर्मिला और साइकिलिस्ट डेविड बेकहम से बात करके उनके अनुभवों को भी सुना।

‘आपका नाम डेविड बैकहम है तो कभी फुटबॉल खेलने का विचार आया या नहीं? सिनेमा के शौकीन हो तो पदक जीतने पर फिल्में ही देखोगे क्या? स्टीपलचेज खेलने और सेना में रहते सियाचीन में नियुक्ति का कोई संबंध है क्या?’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रमंडल खेलों में भाग लेने जा रहे भारतीय खिलाड़ियों से बुधवार को वर्चुअल बातचीत में उनके अनुभवों और जीवन को लेकर कई रोचक सवाल पूछे। 

पीएम मोदी के खिलाड़ियों से रोचक सवाल

  • पीएम ने महाराष्ट्र के बीड जिले के स्टीपलचेज खिलाड़ी अविनाश साबले से कहा,‘‘ आप सेना में हैं और आपकी पोस्टिंग सियाचीन में हो चुकी है तो सियाचीन और स्टीपलचेज का कोई संबंध है क्या? वहीं नीरज चोपड़ा की तरह आपने वजन कैसे कम किया?’’ इस पर साबले ने कहा,‘‘सेना में बहुत कड़ी ट्रेनिंग होती है और उसमें बाधाएं पार करना भी सिखाया जाता है। वहीं से नींव मजबूत हुई। चार साल सेना की ड्यूटी में बहुत कुछ सीखने को मिला। वजन कम करने में भी इसी ट्रेनिंग ने मदद की।’’ 
  • इसके बाद अंडमान निकोबार के साइकिलिस्ट डेविड बेकहम से उन्होंने पूछा,‘‘आपका नाम तो एक बहुत बड़े फुटबॉलर के नाम पर है तो आपने फुटबॉल खेलने की कभी नहीं सोची। आपकी टीम में एक और खिलाड़़ी का नाम फुटबॉल खिलाड़ी के नाम पर है तो आप दोनों फुटबॉल भी खेलते हो क्या?’’ खेलो इंडिया खेल में स्वर्ण पदक जीत चुके बैकहम ने कहा,‘‘अंडमान में फुटबॉल की उतनी सुविधाएं नही थी तो मैने साइकिलिंग में कैरियर बनाया। आपने मन की बात कार्यक्रम में मेरा जिक्र किया तो मुझे बहुत अच्छा लगा कि अंडमान जैसी जगह से निकलकर मैं राष्ट्रीय टीम में आया हूं।’’ गौरतलब है कि डेढ़ साल की उम्र में सुनामी में बेकहम ने अपने पिता को खो दिया था।
  • इसके बाद उन्होंने पश्चिम बंगाल के वेटलिफ्टर अचिंत शिउले की मां और भाई की भी सराहना करते हुए कहा,‘‘ एक खिलाड़ी के साथ पूरा परिवार तपस्या करता है और उनके जज्बे को प्रणाम है। मां को तो चिंता रहती ही होगी कि बेटा ऐसे खेल में है कि कहीं चोट वगैरह न लग जाए।’’ सिनेमा के शौकीन अचिंत से उन्होंने कहा,‘‘ट्रेनिंग में सिनेमा देखने का समय तो मिलता नहीं होगा तो क्या पदक लेकर आओगे तो फिल्मे ही देखोगे।?’’ 
  • बैडमिंटन खिलाड़ी त्रिसा जॉली से पीएम मोदी ने गायत्री गोपीचंद से कोर्ट पर तालमेल और उसके बाहर गहरी दोस्ती के बारे में पूछा। गायत्री राष्ट्रीय बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद की बेटी और त्रिसा की जोड़ीदार हैं। उन्होंने यह भी कहा,‘‘आप दोनों खेलों के बाद किस तरह से सेलिब्रेट करेंगी? पी वी सिंधू तो ओलंपिक के बाद आइसक्रीम खाना चाहती थीं।’’ 
  • टोक्यो ओलंपिक में चौथे स्थान पर रही भारतीय महिला हॉकी टीम की सदस्य सलीमा टेटे से उन्होंने उनके संघर्षों और ओलंपिक के अनुभव के बारे में पूछा। उन्होंने भारतीय महिला और पुरूष हॉकी टीमों को शुभकामनायें भी दीं। 

PM Modi CWG 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स में जाने वाले खिलाड़ियों से पीएम मोदी ने की बात, कहा- कोई नहीं है टक्कर में, कहां पड़े हो चक्कर में

वहीं इस वार्ता के दौरान पीएम मोदी हरियाणा की पैरा एथलीट शॉटपुट खिलाड़ी शर्मिला की कहानी सुनकर भावुक भी हुए। बेहद गरीब परिवार में जन्मी शर्मिला का कम उम्र में ब्याह हो गया था और ससुराल में उन पर और उनकी दो बेटियों पर काफी अत्याचार हुए। इतने विषम हालात में शर्मिला ने 34 वर्ष की उम्र में खेल में पदार्पण किया और दो साल में स्वर्ण पदक भी जीता । प्रधानमंत्री मोदी ने कहा ,‘‘आपने साबित कर दिया कि जीत का जज्बा हो तो कोई चुनौती मुश्किल नहीं । आपकी बेटियां भी आपकी तरह खेलों में नाम रोशन करें। उन्हें मेरा आशीर्वाद है।’’ शर्मिला की बड़ी बेटी भालाफेंक और छोटी टेबल टेनिस खेलती हैं।

Koo AppMany athletes present today have already represented India in other international sporting events. More than 65 athletes who are taking part in this tournament for the first time, I am sure they will also leave a great impression: PM #NarendraModi

View attached media content

- PIB India (@PIB_India) 20 July 2022

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement