Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. PKL: पुणेरी पलटन ने गत चैंपियन बंगाल वारियर्स को 39-27 से हराया

PKL: पुणेरी पलटन ने गत चैंपियन बंगाल वारियर्स को 39-27 से हराया

प्रो कबड्डी लीग मैच में पुणेरी पलटन ने पिछली बार की चैम्पियन बंगाल वॉरियर्स को 39-27 से हराया। दूसरे मुकाबले में पिछले सत्र का सेमीफाइनल खेलने वाली बेंगलुरु बुल्स को 42-27 के बड़े अंतर से हराया।

Edited by: India TV Sports Desk
Published : January 09, 2022 22:54 IST
पुणेरी पलटन
Image Source : @PROKABADDI पुणेरी पलटन ने बंगाल वारियर्स को 39-27 से हराया

Highlights

  • पुणेरी पलटन ने पिछली बार की चैम्पियन बंगाल वॉरियर्स को 39-27 से हराया
  • रेडर असलम इनामदार ने मैच में शानदार खेल दिखाया
  • यूपी योद्धा ने बेंगलुरु बुल्स को 42-27 के बड़े अंतर से हराया

प्रो कबड्डी लीग मैच में पुणेरी पलटन ने पिछली बार की चैम्पियन बंगाल वॉरियर्स को 39-27 से हराया।  रेडर असलम इनामदार ने मैच में शानदार खेल दिखाया। इनामदार ने सुपर 10 (17 अंक) बनाए, जबकि अभिनेश नादराजन ने पलटन के लिए हाई 5 (5 टैकल अंक) हासिल किए।

IND vs SA: विराट कोहली के निशाने पर कोच राहुल द्रविड़ का बड़ा रिकॉर्ड, केपटाउन में हासिल कर सकते हैं उपलब्धि

कप्तान मनिंदर सिंह ने वॉरियर्स के लिए सुपर 10 (13 अंक) बनाया, लेकिन उनकी टीम में आत्मविश्वास की कमी दिखी। पुणेरी पल्टन से मध्यांतर तक 20-11 की मजबूत बढ़त हासिल कर ली थी। उसने दूसरे हाफ के तीसरे मिनट में विरोधी टीम को ऑल आउट कर 12 अंकों की बढ़त बना ली। पुणेरी की टीम में इस बढ़त को बरकरार रखते हुए शानदार जीत दर्ज की। 

वहीं,यूपी योद्धा ने दिन के दूसरे मुकाबले में पिछले सत्र का सेमीफाइनल खेलने वाली बेंगलुरु बुल्स को 42-27 के बड़े अंतर से हराया।। यूपी योद्धा के जीत के नायक श्रीकांत जाधव रहे, जिन्होंने मैच में कुल 15 अंक बनाये। यूपी के ज्यादातर खिलाड़ी मैच में अंक जुटाने में सफल रहे। उन्होंने पूरे मैच बेंगलुरु के खिलाड़ियों को ज्यादा मौके नहीं दिये और मुकाबले को आसानी से अपने नाम किया। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement