Highlights
- महान फुटबॉलर पेले परीक्षणों के लिये अभी कुछ दिन तक साओ पाउलो में अस्पताल में रहेंगे
- पेले को इस सप्ताह ट्यूमर की कीमोथेरेपी के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया था
- पेले की अगुवाई में ब्राजील ने 1958, 1962 और 1970 में विश्व कप जीता
ब्राजील के महान फुटबॉलर पेले ने कहा कि वह पेट के ट्यूमर के नये परीक्षणों के लिये अभी कुछ दिन तक साओ पाउलो में अस्पताल में रहेंगे। पेले के नाम से मशहूर 81 वर्षीय एडसन अरांटेस डु नासिमेंटो को इस सप्ताह ट्यूमर की कीमोथेरेपी के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अगस्त में परीक्षणों से उनके पेट में ट्यूमर का पता चला था। पेले इसे हटाने के लिये आपरेशन करने के कारण तब लगभग एक महीने तक अस्पताल में रहे थे।
पेले ने इंस्टाग्राम पर कहा कि वे ‘‘मेरे इलाज के हिस्से के रूप में छोटे कीमोथेरेपी सत्र कर रहे हैं। चिंता मत करो, मैं छुट्टियों के सत्र के लिये तैयार हो रहा हूं।’’ पेले की अगुवाई में ब्राजील ने 1958, 1962 और 1970 में विश्व कप जीता था। उन्होंने 92 मैचों में 77 गोल किये जो ब्राजील की तरफ से रिकार्ड है।