Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. Paris Paralympics 2024: आज भी हो सकती है मेडल की बरसात, जानें 7वें दिन भारत का शेड्यूल

Paris Paralympics 2024: आज भी हो सकती है मेडल की बरसात, जानें 7वें दिन भारत का शेड्यूल

पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारतीय पैराएथलीट 7वें दिन एक्शन में होंगे। साइक्लिंग, पावरलिफ्टिंग और आर्चरी में आज मेडल आने की संभावना है। एथलेटिक्स में भी भारतीय पैराएथलीट अपनी चुनौती पेश करेंगे।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Sep 04, 2024 6:41 IST, Updated : Sep 04, 2024 7:34 IST
Paris Paralympics
Image Source : @MEDIA_SAI पेरिस पैरालंपिक 2024

04 SEP Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक में छठा दिन भारत के लिए शानदार रहा। भारतीय पैराथलीट ने 6 मेडल जीतते हुए भारत के मेडल की संख्या में इजाफा किया। अब भारत के मेडल की संख्या कुल 20 हो गई है जिसमें 3 गोल्ड मेडल, 7 सिल्वर मेडल और 10 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। इसके साथ ही पैरालंपिक में भारत ने सबसे ज्यादा मेडल जीतने का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया। इससे पहले पैरालंपिक में भारत का सबसे सफल प्रदर्शन टोक्यो पैरालंपिक में आया था जहां भारतीय पैराएथलीट ने कुल 19 मेडल (5 गोल्ड, 8 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज मेडल) अपने नाम किए थे। 

पेरिस पैरालंपिक में 20 मेडल का आंकड़ा छूने के बाद मेडल टैली में भारत फिलहाल 19वें स्थान पर है। अब 7वें दिन भारत के खाते में और मेडल आने की उम्मीद है। भारतीय पैरा एथलीट साइक्लिंग, एथलेटिक्स, पावरलिफ्टिंग और तीरंदाजी में मेडल के लिए अपनी चुनौती पेश करेंगे।

भारत का पेरिस पैरालंपिक में प्रतियोगिताओं के सातवें दिन शेड्यूल इस प्रकार है:

साइक्लिंग:

  • पुरुषों की सी2 व्यक्तिगत रोड टाइम ट्रायल (मेडल राउंड): अरशद शेक - सुबह 11.57 बजे
  • महिला सी1-3 व्यक्तिगत रोड टाइम ट्रायल (मेडल राउंड): ज्योति गडेरिया - दोपहर 12.32 बजे

निशानेबाजी:

  • मिश्रित 50 मीटर पिस्टल एसएच1 (क्वालीफिकेशन): निहाल सिंह और रुद्रांश खंडेलवाल - दोपहर 1.00 बजे

एथलेटिक्स:

  • पुरुषों की गोला फेंक एफ46 (मेडल राउंड): मोहम्मद यासर, रोहित कुमार और सचिन सरजेराव खिलाड़ी - दोपहर 1.35 बजे
  • महिला गोला फेंक एफ46 (मेडल राउंड): अमीषा रावत - दोपहर 3.17 बजे
  • पुरुष क्लब थ्रो एफ51 (मेडल राउंड): धर्मबीर, प्रणव सूरमा और अमित कुमार सरोहा - रात 10.50 बजे
  • महिला 100 मीटर टी12 (हीट): सिमरन - रात 11.03 बजे

टेबल टेनिस:

  • महिला एकल वर्ग चार (क्वार्टर फाइनल): भाविना पटेल बनाम झोउ यिंग (चीन) - दोपहर 2.15 बजे

पावरलिफ्टिंग:

  • पुरुष 49 किग्रा (मेडल राउंड): परमजीत कुमार - दोपहर 3.30 बजे
  • महिला 45 किग्रा (मेडल राउंड): सकीना खातून - रात 8.30 बजे

तीरंदाजी:

  • पुरुष रिकर्व (प्री-क्वार्टर फाइनल): हरविंदर सिंह बनाम सेंग लुंग-हुई (ताइवान) - शाम 5.49 बजे

(Input- PTI)

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement