Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. Paris Olympics 2024: रेसलिंग में इस बार हिस्सा लेंगे ये भारतीय पहलवान, इनसे है पदक जीतने की उम्मीद

Paris Olympics 2024: रेसलिंग में इस बार हिस्सा लेंगे ये भारतीय पहलवान, इनसे है पदक जीतने की उम्मीद

Paris Olympics 2024: 26 जुलाई से फ्रांस की राजधानी पेरिस में खेलों के महाकुंभ ओलंपिक की शुरुआत होगी, जिसमें सभी को भारतीय एथलीटों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। इसी में रेसलिंग एक ऐसा इवेंट है जिसमें फैंस को पदक जीतने की उम्मीद है।

Written By: Abhishek Pandey
Published : Jul 14, 2024 14:25 IST, Updated : Jul 14, 2024 14:25 IST
Vinesh Phogat
Image Source : GETTY विनेश फोगाट

Paris Olympics 2024: 26 जुलाई से पेरिस ओलंपिक 2024 की शुरुआत हो जाएगी जिसको लेकर अब कई देशों के एथलीट्स ने फ्रांस की राजधानी में पहुंचना भी शुरू कर दिया है। भारत की तरफ से भी अब तक का सबसे बड़ा दल ओलंपिक में हिस्सा लेगा, जिसमें कई इवेंट्स के खेलों में पदक जीतने की उम्मीद है। इसी में एक रेसलिंग एक ऐसा इवेंट है जिसमें पिछले कुछ सालों में भारत के पुरुष और महिला रेसलर खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है, ऐसे में इस बार सभी को ओलंपिक में पदक जीतने की भी उम्मीद होगी। पेरिस ओलंपिक 26 जुलाई को जहां ओपनिंग सेरेमनी होगी तो वहीं 24 जुलाई से इवेंट्स की शुरुआत हो जाएगी।

पेरिस ओलंपिक में 6 भारतीय रेसलर ले रहे हिस्सा

भारत की तरफ से पेरिस ओलंपिक में रेसलिंग के इवेंट में कुल 6 रेसलर हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें से 5 महिला जबकि एक पुरुष रेसलर है। महिला रेसलर में बात की जाए तो उसमें अंतिम पंघाल, विनेश फोगाट, रितिका हुडा, अंशू मलिक और निशा दहिया का नाम है। इसमें यदि किसी रेसलर से मेडल जीतने की उम्मीद है तो उसमें विनेश फोगाट का नाम सबसे पहले आता है जो पिछले काफी समय से शानदार फॉर्म में हैं। विनेश ओलंपिक में महिला रेसलिंग के 50 किलोग्राम कैटेगिरी के इवेंट में हिस्सा लेंगी। वहीं पुरुष रेसलर में भारत की तरफ से सिर्फ अमन सेहरावत हिस्सा ले रहे हैं जिनको फ्रीस्टाइल 57 किलोग्राम की कैटेगिरी में जगह मिली है।

रेसलिंग के इवेंट में पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने भारतीय खिलाड़ी

अंतिम पंघाल - महिला 53 किलोग्राम कैटेगिरी

विनेश फोगाट - महिला 50 किलोग्राम कैटेगिरी

अंशू मलिक - महिला 57 किलोग्राम कैटेगिरी

रितिका हुडा - महिला 76 किलोग्राम कैटेगिरीट

निशा दहिया - महिला 68 किलोग्राम कैटेगिरी

अमन सेहरावत - पुरुष फ्रीस्टाइल, 57 किलोग्राम कैटेगिरी

ये भी पढ़ें

 

भारतीय टीम के लिए अभिषेक शर्मा का बड़ा कमाल, टेस्ट में लाला अमरनाथ तो ODI में कपिल देव ने किया था ऐसा

IND-C vs PAK-C: युवराज सिंह की सेना बनी WCL की विजेता, पाकिस्तान चैंपियंस का टूट गया सपना

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement