Paralympics Games 2024: पैरालंपिक में भारत का कमाल का प्रदर्शन जारी है। भारतीय एथलीटों ने पैरालंपिक गेम्स 2024 के 5वें दिन कुछ ऐसा कर दिखाया जिसने भारत के लिए के लिए इतिहास रच दिया। भारत ने पैरालंपिक में सोमवार, 02 सितंबर को कुल 8 मेडल जीत लिए हैं। इससे पहले पैरालंपिक के इतिहास में भारत ने एक ही दिन इतने मेडल नहीं जीते थे। इसी के साथ भारत के पास अब कुल 15 मेडल हो गए हैं। जिसके कारण हमें मेडल टैली में फायदा हुआ है। भारत अब 15वें स्थान पर है। 5वें दिन का खेल शुरू होने से पहले भारत के पास 7 मेडल थे और वह 27वें स्थान पर थे।
एथलेटिक्स में भारत का कमाल
भारत के लिए पैरालंपिक 2024 के 5वें दिन मेडल की शुरुआत योगेश कथुनिया ने की, उन्होंने मेंस डिस्कस थ्रो एफ56 इवेंट के फाइनल में सिल्वर मेडल जीता। इसके अलावा भारत ने 5वें दिन दो गोल्ड मेडल जीते। जिसमें सुमित अंतिल ने भारत के स्वर्ण पदकों की संख्या तीन पर पहुंचाई, उन्होंने पैरालिंपिक 2024 के F64 फाइनल में 70.59 मीटर के बेस्ट जैवलिन थ्रो के साथ गोल्ड मेडल जीता।
बैडमिंटन में आए सबसे ज्यादा मेडल
भारत ने 5वें दिन सबसे ज्यादा मेडल बैडमिंटन में जीते। वहीं पैरा बैडमिंटन स्टार नितेश कुमार ने मेंस सिंग्ल SL3 पैरा बैडमिंटन फाइनल जीतकर भारत के लिए दूसरा गोल्ड मेडल जीता। वह बैडमिंटन में पदक जीतने वाले एकमात्र खिलाड़ी नहीं थे, क्योंकि सुहास यतिराज (SL4) और थुलसिमति मुरुगेसन (SU5) ने रजत पदक जीता, जबकि मनीषा रामदास (SU5) ने कांस्य पदक जीता। इस बीच, नित्या श्री सिवन ने SH6 महिला एकल बैडमिंटन स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। बिना बांह की तीरंदाजी की अद्भुत खिलाड़ी शीतल देवी ने अनुभवी राकेश कुमार के साथ मिलकर पैरा तीरंदाजी मिक्स्ड टीम कंपाउंड इवेंट में कांस्य पदक जीता।
5वें दिन के बाद मेडल टैली का हाल
पैरालंपिक गेम्स 2024 के 5वें दिन के खेल के बाद मेडल टैली पर एक नजर डालें तो पहले स्थान पर चीन पहले स्थान पर है। उनके पास कुल 87 मेडल हैं। जिसमें 43 गोल्ड, 30 सिल्वर और 14 ब्रॉन्ज शामिल है। दूसरे स्थान पर ग्रेट ब्रिटेन है। उन्होंने 29 गोल्ड, 15 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। तीसरे स्थान पर 42 मेडल के साथ अमेरिका मौजूद है। जिसमें 13 गोल्ड, 19 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज मेडल हैं।
यह भी पढ़ें
सुमित अंतिल ने जैवलिन थ्रो में जीता सोना, पैरालंपिक में बैक टू बैक हासिल किए गोल्ड मेडल