Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. Paralympics 2024: भारत आज जैवलिन और बेडमिंटन में जीत सकता है गोल्ड, जानें 5वें दिन का पूरा शेड्यूल

Paralympics 2024: भारत आज जैवलिन और बेडमिंटन में जीत सकता है गोल्ड, जानें 5वें दिन का पूरा शेड्यूल

पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत को 5वें दिन कई मेडल की उम्मीद है। भारत ने अब तक कुल 7 मेडल जीत लिए हैं। जिसमें एक गोल्ड, दो सिल्वर और चार ब्रॉन्ज मेडल शामिल है।

Written By: Rishikesh Singh
Published on: September 02, 2024 6:48 IST
Paralympics 2024- India TV Hindi
Image Source : GETTY भारतीय पैरा एथलीट सुमित अंतिल

Paralympics 2024 Day 5 Schedule: पेरिस पैरालंपिक में भारत का प्रदर्शन अभी तक काफी कमाल का रहा है। भारत ने अब तक कुल 7 मेडल जीत लिए हैं। जिसमें एक गोल्ड भी शामिल है। भारत का अभी और भी मेडल की उम्मीद है। भारत इस वक्त मेडल टैली में 7वें स्थान पर है। पेरिस पैरालंपिक के 5वें दिन भारत के लिए पदकों की भरमार है, क्योंकि दल अपने बैडमिंटन अभियान का समापन शानदार तरीके से करना चाहता है। टोक्यो के स्वर्ण पदक विजेता सुमित अंतिल भी सुर्खियों में रहेंगे, क्योंकि वह जेवलिन थ्रो F64 इवेंट में अपना स्वर्ण पदक बचाने की कोशिश करेंगे। उनका फाइनल आज खेला जाएगा। ऐसे में आइए पैरालंपिक में भारत के 5वें दिन के पूरे शेड्यूल पर एक साथ नजर डालते हैं।

पेरिस पैरालिंपिक में भारत के 5वें दिन का पूरा शेड्यूल (सभी समय IST में):

  • पैरा शूटिंग

दोपहर 12:30 बजे: निहाल सिंह, आमिर अहमद भट मिक्स्ड 25 मीटर पिस्टल SH1 क्वालिफिकेशन प्रिसिजन

  • पैरा एथलेटिक्स

1:35 PM: योगेश कथुनिया मेंस डिस्कस थ्रो - F56 फाइनल

  • पैरा बैडमिंटन

1:40 PM: शिवराजन सोलाईमलाई/निथ्या सुमति सिवान बनाम सुभान/रीना मार्लिना (इंडोनेशिया) मिक्स्ड डबल्स SH6 कांस्य पदक मैच

  • पैरा बैडमिंटन

3:30 PM: नितेश कुमार बनाम डैनियल बेथेल (ग्रेट ब्रिटेन) मेंस सिंगल SL3 गोल्ड मेडल मैच

  • पैरा शूटिंग

4:30 PM: निहाल सिंह, अमीर अहमद भट मिक्स्ड 25 मीटर पिस्टल SH1 क्वालिफिकेशन रैपिड

  • पैरा बैडमिंटन

8 बजे: थुलसीमाथी मुरुगेसन बनाम किउ जिया यांग (चीन) महिला सिंगल एसयू5 स्वर्ण पदक मैच

8 बजे: मनीषा रामदास बनाम कैथरीन रोसेनग्रेन (डेनमार्क) महिला सिंगल एसयू5 कांस्य पदक मैच

  • पैरा शूटिंग

8:15 बजे: निहाल सिंह, अमीर अहमद भट मिक्स्ड 25 मीटर पिस्टल एसएच1 फाइनल में (अगर क्वालिफिकेशन मिली) 

  • पैरा तीरंदाजी

8:40 बजे: राकेश कुमार/शीतल देवी मिश्रित टीम कंपाउंड ओपन क्वार्टरफाइनल

  • पैरा बैडमिंटन

9:40 बजे: सुहास लालिनाकेरे यथिराज बनाम लुकास मजूर (फ्रांस) मेंस सिंगल एसएल4 स्वर्ण पदक मैच
9:40 बजे: सुकांत कदम बनाम फ्रेडी सेतियावान (इंडोनेशिया) मेंस सिंगल एसएल4 कांस्य पदक मैच - F64 फाइनल 

  • पैरा एथलेटिक्स

10:34 PM: कंचन लखानी महिला डिस्कस थ्रो में - F53 फाइनल 
11:50 PM: दीप्ति जीवनजी महिला 400 मीटर - टी20 राउंड 1 - हीट 1 

  • पैरा बैडमिंटन

11:50 PM: निथ्या श्री सुमति सिवान बनाम रीना मार्लिना (इंडोनेशिया) महिला सिंगल SH6 कांस्य पदक मैच

यह भी पढ़ें

पेरिस पैरालंपिक में निशाद कुमार ने जीता सिल्वर मेडल, भारत पदक तालिका में पहुंचा इस नंबर पर

46 साल का लंबा इंतजार इस खिलाड़ी ने किया खत्म, लॉर्ड्स के मैदान पर टेस्ट में सिर्फ तीसरी बार हुआ ये कारनामा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement