नोवाक जोकोविच ने बीएनपी परीबस ओपन में पुरूषों के मुख्य ड्रॉ में जगह बना ली है लेकिन देखना यह है कि उन्हें अमेरिका में प्रवेश की अनुमति मिलती है या नहीं। जोकोविच ने कोरोना का टीका नहीं लगवाया है जबकि अमेरिका में प्रवेश के लिये यह अनिवार्य है। टूर्नामेंट के अधिकारियों ने कहा है कि इंडियन वेल्स में भाग लेने के लिये टीके के सभी डोज लगे होना जरूरी हैं।
पुरूष वर्ग का ड्रॉ मंगलवार को निकाला गया जिसमें जोकोविच का नाम भी था। उन्हें पहले दौर में बाय मिला है और दूसरे दौर में वह डेविड गोफिन या जोर्डन थाम्पसन से खेलेंगे।
यह भी पढ़ें- ICC Women's WC 2022: झूलन गोस्वामी को है उम्मीद, जल्दी ही फॉर्म में लौटेंगी शेफाली
टूर्नामेंट अधिकारियों ने एक बयान में कहा ,‘‘ हम उनकी टीम से बात कर रहे हैं। अभी यह तय नहीं है कि वह देश में प्रवेश के लिये अनुमति लेकर खेल सकेंगे या नहीं।’’
उन्होंने पिछले महीने दुबई में खेला था जहां क्वार्टर फाइनल में उन्हें जिरि वेसली ने हरा दिया था। जनवरी में उन्हें कोरोना टीकाकरण नियमों के कारण ही ऑस्ट्रेलिया में प्रवेश नहीं मिला था और वह ऑस्ट्रेलियाई ओपन नहीं खेल सके थे।