Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. नोवाक जोकोविच ने होटल में मनाया ‘ऑर्थोडॉक्स क्रिसमस’

नोवाक जोकोविच ने होटल में मनाया ‘ऑर्थोडॉक्स क्रिसमस’

र्बिया के इस खिलाड़ी को टीकाकरण नियमों में मेडिकल छूट के लिये जरूरी शर्ते पूरी नहीं करने के कारण ऑस्ट्रेलिया में प्रवेश नहीं दिया गया और उनका वीजा भी रद्द कर दिया गया है। 

Edited by: India TV Sports Desk
Published on: January 07, 2022 15:35 IST
Novak Djokovic celebrates 'Orthodox Christmas' at hotel- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Novak Djokovic celebrates 'Orthodox Christmas' at hotel

Highlights

  • जोकोविच को टीकाकरण नियमों में मेडिकल छूट के लिये जरूरी शर्ते पूरी नहीं करने के कारण ऑस्ट्रेलिया में प्रवेश नहीं दिया गया है।
  • इस वजह से उनका वीजा भी रद्द कर दिया गया है।
  • ईसा मसीह के जन्म को याद करने के लिये हर साल सात जनवरी को या इसके आसपास ‘क्रिसमस डे’ मनाते हैं।

मेलबर्न। दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने शुक्रवार को रूढिवादी क्रिसमस (ऑर्थोडॉक्स क्रिसमस) ऑस्ट्रेलियाई आव्रजन विभाग के होटल में मनाया जहां वह निर्वासन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई में जुटे हैं। बता दें, सर्बिया के इस खिलाड़ी को टीकाकरण नियमों में मेडिकल छूट के लिये जरूरी शर्ते पूरी नहीं करने के कारण ऑस्ट्रेलिया में प्रवेश नहीं दिया गया और उनका वीजा भी रद्द कर दिया गया है। 

मेलबर्न में होली ट्रिनिटी सर्बियाई आर्थोडॉक्स चर्च के एक पादरी ने आव्रजन अधिकारियों से अनुमति लेकर इस पर्व के मौके पर जोकोविच से मुलाकात की। कई रूढ़िवादी ईसाई ईसा मसीह के जन्म को याद करने के लिये हर साल सात जनवरी को या इसके आसपास ‘क्रिसमस डे’ मनाते हैं जिसे आर्थोडॉक्स क्रिसमस कहा जाता है। 

AUS v ENG: जॉनी बेयरस्टो के बल्ले से 3 साल बाद निकला टेस्ट शतक, बना दिया ये शानदार रिकॉर्ड

चर्च के डीन मिलोराड लोकार्ड ने ऑस्ट्रेलियाई ब्रॉडकास्टिंग कारपोरेशन से कहा ,‘‘हमारा क्रिसमस कई परंपराओं से जुड़ा है और ऐसे में एक पादरी का उससे मिलना महत्वपूर्ण था।’’ 

उन्होंने कहा ,‘‘उसे कैद में क्रिसमस मनाना पड़ा। यह काफी दुखद है। कोई सोच भी नहीं सकता।’’ 

मेलबर्न में शरणार्थियों और राजकीय संरक्षण के इच्छुक लोगों को रखने वाले पार्क होटल के बाहर जोकोविच के समर्थक झंडे और बैनर लेकर जमा हुए थे। उनके साथ मानवाधिकार कार्यकर्ता भी थे। 

ऐसे में रिकॉर्ड 21वां ग्रैंडस्लैम जीतने की तैयारी करने की बजाय वह वीजा रद्द होने और निर्वासन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में उनके विरोधी रहे लोग भी अब उनका समर्थन कर रहे हैं। 

एडीलेड इंटरनेशनल: बार्टी ने किया सेमीफाइनल में प्रवेश, नडाल वॉकओवर से बढ़े आगे

टीकाकरण को लेकर जोकोविच की राय का विरोध करने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी निक किर्गियोस ने कहा ,‘‘मैंने दूसरों के लिये टीका लगवाया। अपनी मां की सेहत को ध्यान में रखकर टीका लगवाया। मैं मानता हूं कि कार्रवाई करनी चाहिये लेकिन जिस तरह से नोवाक के साथ किया जा रहा है, वह बहुत बुरा है।’’

उन्होंने कहा ,‘‘वह महानतम चैम्पियन में से है लेकिन है तो इंसान ही।’’ 

इस बीच जेलेना जोकोविच ने अपने पति के समर्थकों को सोशल मीडिया पर धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा ,‘‘सभी को धन्यवाद। दुनिया भर से मेरे पति को प्यार भेजने वालों को धन्यवाद।’’ 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement