Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. फ्रेंच ओपन में खेलने खेल सकते हैं नोवाक जोकोविच और रूस के खिलाड़ी

फ्रेंच ओपन में खेलने खेल सकते हैं नोवाक जोकोविच और रूस के खिलाड़ी

दुनिया के नंबर एक दानिल मेदवेदेव सहित रूस के टेनिस खिलाड़ियों को फ्रेंच ओपन में हिस्सा लेने की स्वीकृति दी जाएगी लेकिन तटस्थ खिलाड़ियों के रूप में। 

Reported by: Bhasha
Published : March 16, 2022 19:45 IST
Novak Djokovic, Russian players, French Open, Sports, Tennis
Image Source : GETTY Novak Djokovic and Daniil Medvedev

फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के आयोजकों ने बुधवार को कहा कि अगर फ्रांस में कोरोना वायरस की स्थिति स्थिर रहती है तो कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण नहीं लगवाने के बावजूद नोवाक जोकोविच को इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में खेलने की स्वीकृति दी जाएगी। दुनिया के नंबर एक दानिल मेदवेदेव सहित रूस के टेनिस खिलाड़ियों को फ्रेंच ओपन में हिस्सा लेने की स्वीकृति दी जाएगी लेकिन तटस्थ खिलाड़ियों के रूप में। 

रूस ने पड़ोसी देश यूक्रेन के खिलाफ युद्ध शुरू कर दिया है जिसके कारण यह फैसला किया गया। आयोजकों ने कहा कि अभी ऐसी कोई चीज नहीं है जो जोकोविच को इस क्ले कोर्ट ग्रैंडस्लैम में अपने खिताब का बचाव करने से रोके। फ्रांस ने इस हफ्ते अधिक जगहों पर मुंह पर मास्क लगाने से जुड़े नियम हटा दिए और टीकाकरण नहीं करवाने वाले लोगों को रेस्तरां, खेल स्थलों और अन्य स्थलों पर प्रवेश की इजाजत दे दी। 

यह भी पढ़ें- IPL 2022 : दिल्ली कैपिटल्स में इस दिग्गज से मिलने के लिए बेताब हैं युवा खिलाड़ी यश धुल

फ्रेंच ओपन निदेशक एमेली मोरेस्मो ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘इस समय कोई भी चीज उसे कोर्ट पर वापसी करने से नहीं रोक सकती।’’ टीकाकरण नहीं करवाने के कारण जोकोविच को कानूनी लड़ाई के बाद जनवरी में ऑस्ट्रेलिया से निर्वासित कर दिया गया था जिसके कारण वह ऑस्ट्रेलियाई ओपन में हिस्सा नहीं ले पाए थे। 

यह भी पढ़ें- IPL 2022 : हार्दिक पांड्या और गुजरात टाइटंस के लिए आई अच्छी खबर, अब करेंगे ये काम

फ्रेंच टेनिस महासंघ के अध्यक्ष जाइल्स मोरेटन ने कहा कि हालांकि अभी जोकोविच खेलने के लिए स्वतंत्र है लेकिन अगर 22 मई को टूर्नामेंट शुरू होने से पहले वायरस से जुड़ी स्थिति बिगड़ती है तो फ्रांस के अधिकारी नई पाबंदियां लागू कर सकते हैं। मोरेटन ने कहा, ‘‘यह हम पर निर्भर नहीं करता।’’ 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement