Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक 2024 में नित्या श्री सिवन ने बैडमिंटन के वुमेंस सिंगल्स के एसएच 6 वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है। उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल के मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया और अपने इंडोनेशिया की रीना मारलीना को एक भी चांस नहीं दिया। नित्या श्री सरन ने ब्रॉन्ज मेडल मुकाबला 21-14, 21-6 से अपने नाम किया और कुल 23 मिनट में ही मैच जीतकर पदक हासिल कर लिया।
विरोधी खिलाड़ी को नहीं दिया कोई मौका
नित्या श्री सरन ने पहले गेम से ही मैच पर पकड़ बनानी शुरू कर दी। इंडोनेशिया की रीना मारलीना उनके आगे टिक नहीं पाईं और उनका खेल बिखरा सा नजर आया। भारत की नित्या श्री सरन ने 21-14 से पहला गेम अपने नाम किया और इसी के साथ उन्होंने मैच में 1-0 की लीड ले ली। पहला गेम जीतने के बाद नित्या श्री सरन दूसरे गेम में बहुत ही आक्रामक अंदाज में खेलीं। उन्होंने दूसरा गेम सिर्फ 10 मिनट के अंदर ही 21-6 से जीत लिया। इसी के साथ वह मेडल जीतने में भी कामयाब रही।
मेडल टैली में 15वें नंबर पर है भारत
पेरिस पैरालंपिक 2024 मेडल टैली में भारत 15वें नंबर पर पहुंच गया है। भारत ने अभी तक कुल 15 मेडल जीते हैं, जिसमें तीन गोल्ड, 5 सिल्वर और 7 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। भारत के लिए पेरिस पैरालंपिक में तीन प्लेयर्स ने स्वर्ण पदक जीते हैं। अवनी लेखरा ने शूटिंग में, नितेश कुमार ने बैडमिंटन में और सुमित अंतिल ने जैवलिन थ्रो में गोल्ड जीते हैं।
मेडल टैली में पहले नंबर पर काबिज है चीन
पेरिस पैरालंपिक 2024 की मेडल टैली में चीन पहले नंबर पर मौजूद है। उसने अभी तक कुल 87 मेडल जीते हैं, जिसमें 43 गोल्ड शामिल हैं। 29 गोल्ड के साथ ग्रेट ब्रिटेन दूसरे नंबर मौजूद हैं। USA ने 13 गोल्ड जीते हैं और वह तीसरे नंबर पर है।
यह भी पढ़ें:
आर्चरी में भारतीय मिक्सड टीम ने नाम किया ब्रॉन्ज मेडल, इन 2 प्लेयर्स ने दिखाया कमाल
सुहास यतिराज ने सिल्वर जीतकर पैरालंपिक में रचा इतिहास, बैडमिंटन में ऐसा करने वाले पहले भारतीय