Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. Video: ब्राजील के बाहर होने से फूट-फूट कर मैदान पर रोने लगे नेमार, क्वार्टरफाइनल में हार के बावजूद रच दिया इतिहास

Video: ब्राजील के बाहर होने से फूट-फूट कर मैदान पर रोने लगे नेमार, क्वार्टरफाइनल में हार के बावजूद रच दिया इतिहास

नेमार ने क्रोएशिया के खिलाफ क्वार्टरफाइनल मैच में ब्राजील के लिए एकमात्र गोल किया था। पेनल्टी शूटआउट में टीम 4-2 से मैच हार गई।

Written By: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Published : Dec 10, 2022 13:10 IST, Updated : Dec 10, 2022 16:41 IST
नेमार फूट-फूट कर रोते...
Image Source : TWITTER नेमार फूट-फूट कर रोते हुए

FIFA World Cup 2022: फुटबॉल वर्ल्ड कप 2022 में शुक्रवार रात एक बहुत ही बड़ा उलटफेर देखने को मिला। वर्ल्ड कप की सबसे बड़ी दावेदार मानी जा रही ब्राजील की टीम पेनल्टी शूटआउट में क्रोएशिया से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई। ब्राजील की इस हार के बाद स्टेडियम में मौजूद हजारों फैंस काफी निराश दिखे। वहीं मैदान पर ही टीम के स्टार स्ट्राइकर नेमार फूट-फूट कर रोने लगे। उनके इस इमोशनल ब्रेकडाउन का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है। इस मैच में ब्राजील हारी जरूर लेकिन नेमार ने एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।

नेमार ने बराबर किया पेले का रिकॉर्ड

फुलटाइम होने से थोड़ा पहले ही नेमार ने अपनी टीम के लिए गोल कर स्कोर 1-0 कर दिया था, लेकिन फिर 117वें मिनट में क्रोएशिया के लिए ब्रूटो पेटकोविक ने गोल किया और मैच को पेनल्टी शूटआउट तक पहुंचा दिया। नेमार ने इस मैच में ब्राजील के लिए गोल कर इंटरनेशनल फुटबॉल में सर्वाधिक 77 गोल करने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। यह रिकॉर्ड इससे पहले सिर्फ ब्राजील के लीजेंडरी खिलाड़ी पेले के नाम ही था। लेकिन यह रिकॉर्ड तब और शानदार रहता अगर उनकी टीम जीत जाती। यही कारण रहा कि क्रोएशिया के हाथों पेनल्टी शूटआउट में हारने के बाद यह स्टार स्ट्राइकर अपने आंसू नहीं रोक पाया। 

पेनल्टी शूटआउट समाप्त होने के बाद नेमार मिडफील्ड में बैठकर ही रोने लगे। उन्होंने अपना चेहरा छुपा रखा था और अन्य खिलाड़ी उन्हें सांत्वना देने की कोशिश कर रहे थे। जब उन्होंने अपने साथी दानी एल्वेस के साथ मैदान छोड़ा तब भी उनकी आंखों से आंसू निकल ही रहे थे। नेमार की निराशा जायज थी और विश्वकप में फिर से उनके हाथ निराशा लगी। एक बार फिर वह ब्राजील को सबसे बड़ा खिताब दिलाने में नाकाम रहे। विश्व कप में यह तीसरा मौका है जबकि नेमार के हाथ असफलता हाथ लगी। 

आगे के सफर पर क्या बोले नेमार?

नेमार की मौजूदगी और शानदार परफॉर्मेंस से ब्राजील ने 2013 का कनफेडरेशन कप और 2016 में रियो डी जेनेरियो ओलंपिक में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था। तब ब्राजील ने ओलंपिक में पहली बार फुटबॉल में स्वर्ण पदक जीता था। नेमार ने कतर में जारी वर्ल्ड कप में हार के बाद कहा कि, यह समय राष्ट्रीय टीम के साथ उनके भविष्य को लेकर बात करने का नहीं है। उन्होंने कहा,‘‘इमानदारी से कहूं तो मैं नहीं जानता कि आगे क्या होने वाला है। इस बारे में बात करना अभी मुश्किल है। इस पर बात करना अभी जल्दबाजी होगा। मैं किसी भी बात की गारंटी नहीं दे सकता हूं। मुझे इस पर विचार करने के लिए कुछ समय चाहिए।’’ 

यह भी पढ़ें:-

FIFA World Cup 2022: टूर्नामेंट से बाहर हो जाती अर्जेंटीना की टीम, ऐसे मिली सेमीफाइनल में एंट्री

फीफा वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में बड़ा उलटफेर, क्रोएशिया ने ब्राजील को किया बाहर

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement