Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. Neeraj Chopra World Athletics Championships: नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, 19 साल बाद भारत को दिलाया पदक

Neeraj Chopra World Athletics Championships: नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, 19 साल बाद भारत को दिलाया पदक

Neeraj Chopra World Athletics Championships: नीरज चोपड़ा ने पहले राउंड में फाउल किया और दूसरा राउंड उनका खराब रहा। लेकिन चौथे राउंड में उन्होंने 88 मीटर की लाइन पार की।

Written By: Priyam Sinha @@PriyamSinha4
Updated on: July 24, 2022 14:39 IST
नीरज चोपड़ा- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES नीरज चोपड़ा

Highlights

  • नीरज चोपड़ा ने 88.13 मीटर के बेस्ट थ्रो के साथ जीता सिल्वर
  • रोहित यादव 10वें स्थान पर रहे
  • ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने जीता गोल्ड मेडल

Neeraj Chopra World Athletics Championships: टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा के नाम एक और उपलब्धि दर्ज हो गई है। उन्होंने यूजीन में जारी वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल अपने नाम कर इतिहास रच दिया है। उन्होंने इस चैंपियनशिप में 19 साल बाद भारत को पदक दिलाया है। आखिरी बार भारत की महिला एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज ने 2003 में पेरिस में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था। 

फाइनल राउंड में नीरज चोपड़ा की शुरुआत खराब रही थी। लेकिन तीसरे और चौथे प्रयास से उन्होंने लय पकड़ी। चौथे प्रयास में नीरज ने फाइनल मुकाबले का अपना बेस्ट 88.13 मीटर का थ्रो किया और रजत पदक अपने नाम किया। उनका पहला और पांचवां अटेम्प्ट इस बीच फाउल भी रहा। वहीं ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने पांच में तीन बार 90 मीटर की लाइन पार कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। चेक रिपब्लिक के जाकूब वालडेच ने कांस्य पदक जीता।

फाइनल मुकाबले में नीरज चोपड़ा के सभी प्रयास

  1. पहला राउंड- फाउल
  2. दूसरा राउंड- 82.39 मीटर
  3. तीसरा राउंड- 86.37 मीटर
  4. चौथा राउंड- 88.13 मीटर 
  5. पांचवां राउंड- फाउल
  6. छठा राउंड- फाउल

Neeraj Chopra Final World Athletics Championships 2022 Highlights: नीरज चोपड़ा ने जीता सिल्वर, एंडरसन ने जीता गोल्ड

नीरज से नहीं पार हुई पीटर्स की बाधा

नीरज चोपड़ा ने ग्रुप ए क्वालीफिकेशन में शुरूआत की और 88.39 मीटर का थ्रो फेंका था जो उनके कैरियर का तीसरा सर्वश्रेष्ठ थ्रो था। डिफेंडिंग चैम्पियन पीटर्स ने ग्रुप बी में 89.91 मीटर का थ्रो लगाकर पहला स्थान हासिल किया था। चोपड़ा का सर्वश्रेष्ठ निजी प्रदर्शन 89.94 मीटर का है। इससे पहले उन्होंने लंदन विश्व चैम्पियनशिप 2017 में हिस्सा लिया था लेकिन फाइनल के लिए वह क्वालीफाई नहीं कर पाए थे। दोहा में 2019 विश्व चैम्पियनशिप में वह कोहनी के ऑपरेशन के कारण नहीं खेल सके थे। चोपड़ा ने इस सत्र में दो बार पीटर्स को हराया था जबकि पीटर्स जून में डायमंड लीग में विजयी रहे थे। पीटर्स अब सत्र में छह बार 90 मीटर से अधिक का थ्रो फेंक चुके हैं जबकि चोपड़ा अभी तक यह बाधा पार नहीं कर पाए हैं।

रोहित यादव 10वें स्थान पर रहे

वहीं नीरज चोपड़ा ने जहां सिल्वर मेडल जीता तो भारत के अन्य जैवलिन थ्रोअर जो फाइनल राउंड का हिस्सा थे वह 10वें स्थान पर हे। रोहित ने तीसरे प्रयास में अपना बेस्ट 78.72 मीटर का थ्रो किया। क्वालीफाइंग राउंड के बाद 12 थ्रोअर फाइनल मुकाबले में आए थे। कुल 34 एथलीट ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के इतिहास पर नजर डालें तो भारत के लिए एकमात्र पदक 2003 में पेरिस में अंजू बॉबी जॉर्ज ने लॉन्ग जम्प में जीता था। अंजू ने उस प्रतियोगिता में कांस्य पदक अपने नाम किया था।

Koo App#Athletics Update at World Athletics Championships Oregon22 On his World Championships debut, #RohitYadav finishes at 10th position in the Men’s Javelin Throw final event; best throw 78.72m came in the 3rd round. Great start! Keep up the spirit!! @media_sai

View attached media content

- YASMinistry (@YASMinistry) 24 July 2022

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement