Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. नीरज चोपड़ा ने भगवान भरोसे छोड़ा जैवलिन में 90 मीटर का आंकड़ा, ओलंपिक खत्म होते ही कही ये बातें

नीरज चोपड़ा ने भगवान भरोसे छोड़ा जैवलिन में 90 मीटर का आंकड़ा, ओलंपिक खत्म होते ही कही ये बातें

भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक 2024 में 89.45 मीटर के थ्रो के साथ सिल्वर मेडल अपने नाम किया। नीरज ने अब कहा है कि वह 90 मीटर के ऊपर का थ्रो फेंकने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Aug 17, 2024 20:57 IST, Updated : Aug 17, 2024 20:57 IST
neeraj chopra
Image Source : GETTY नीरज चोपड़ा

भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीता, लेकिन उनका 90 मीटर के लक्ष्य को छूने का सपना अधूरा रह गया। नीरज ने 89.45 मीटर के थ्रो के साथ रजत पदक अपने नाम किया। ओलंपिक 2024 में यह उनका एकमात्र वैध थ्रो था। पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 92.97 मीटर के ओलंपिक रिकॉर्ड थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीता। नीरज लगातार दूसरी बार ओलंपिक पदक जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बन गए हैं। 

ऊपरवाले के भरोसे नीरज चोपड़ा

नीरज ने पेरिस ओलंपिक में 90 मीटर की दूरी पार करने के लिए कड़ी मेहनत की थी, लेकिन मामूली अंतर से चूक गए। अब उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य को ‘ऊपरवाले’ के भरोसे छोड़ना ही ठीक रहेगा। उन्होंने यह भी बताया कि वह अब अपना पूरा ध्यान तैयारी पर लगाएंगे और देखेंगे कि उनका अगला प्रदर्शन कैसा रहेगा। नीरज को हाल ही में कमर की इंजरी से जूझना पड़ा है, लेकिन उन्होंने कहा कि वह अपने सीजन को शानदार ढंग से समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें अपने खेल में कुछ तकनीकी सुधार करने की जरूरत है, खासकर उनके जैवलिन की लाइन सही नहीं थी और इस कारण वे कुछ मीटर का फासला खो बैठे। इसके बावजूद, नीरज का मानना है कि वे अगले कुछ प्रतियोगिताओं में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देंगे। 

अब इस टूर्नामेंट में नजर आएंगे नीरज

नीरज अब 22 अगस्त को होने वाले डायमंड लीग में प्रतिस्पर्धा करेंगे और फिर 13-14 सितंबर को ब्रसेल्स में होने वाले डायमंड लीग फाइनल में भाग लेंगे। नीरज ने कहा कि भारत को एक खेल शक्ति बनने के लिए प्रतिभाओं की पहचान और सभी खेलों में बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत है। उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि अगले ओलंपिक में भारत और बेहतर प्रदर्शन करेगा। आपको बता दें कि ओलंपिक 2024 में पाकिस्तान के जैवलिन थ्रोअर अरशद नदीम ने 92.97 मीटर के थ्रो के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। तब से ही यह सवाल खड़े होने लगे हैं कि नीरज चोपड़ा अब अपने जैवलिन को 90 मीटर के पार मारेंगे।

यह भी पढ़ें

PAK vs BAN: पाकिस्तान टीम घर में 28 साल में दूसरी बार करेगी ये बड़ा कारनामा

ऋषभ पंत का मानना, DPL उन खिलाड़ियों के लिए बड़ा मौका जिन्हें IPL में नहीं मिलती पहचान 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement