Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा का दिखेगा जलवा, साल 2025 में भारत करेगा जैवलिन टूर्नामेंट का आयोजन

Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा का दिखेगा जलवा, साल 2025 में भारत करेगा जैवलिन टूर्नामेंट का आयोजन

Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा भारत के लिए ओलंपिक में दो मेडल जीत चुके हैं और क्रिकेट के लिए दीवाने देश में उन्होंने अपनी एक अलग फैन फॉलोइंग बनाई है। अब वह इस साल के आखिर में भारत में होने वाले एक जैवलिन टूर्नामेंट में नजर आएंगे।

Edited By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Jan 07, 2025 23:10 IST, Updated : Jan 08, 2025 6:23 IST
नीरज चोपड़ा
Image Source : GETTY नीरज चोपड़ा

Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा की गिनती भारत के बेहतरीन जैवलिन प्लेयर्स में होती है।  उन्होंने टोक्यो ओलंपिक 2020 में गोल्ड और पेरिस ओलंपिक 2024 में सिल्वर मेडल जीता था। उनके अलावा मनु भाकर, पीवी सिंधु और सुशील कुमार भी आजादी के बाद भारत के लिए ओलंपिक में दो मेडल जीत चुके हैं। नीरज की फिटनेस की कमाल की है और जैवलिन को भारत में फेमस करने का श्रेय उन्हीं को जाता है। अब भारत इस साल के आखिर में जैवलिन टूर्नामेंट का आयोजन करेगा, जिसमें नीरज चोपड़ा भी हिस्सा लेंगे। 

जैवलिन टूर्नामेंट की AFI के निवर्तमान चीफ ने की पुष्टि

भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने बताया कि भारत संभवत: इस साल सितंबर में जैवलिन टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा जिसमें नीरज चोपड़ा सहित कई स्टार खिलाड़ी भाग लेंगे। यह आयोजन उन कई टूर्नामेंट के अलावा है, जिनकी मेजबानी के लिए भारत ने अपनी रुचि व्यक्त की है। इसमें 2029 में होने वाली विश्व चैंपियनशिप भी शामिल है। एथलेक्टिस फेडरेशन ऑफ इंडिया (AFI) के निवर्तमान अध्यक्ष आदिल सुमरिवाला ने पुष्टि की कि भारत ने 2029 विश्व चैंपियनशिप और 2027 में होने वाली विश्व रिले टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए रुचि व्यक्त की है। AFI पिछले साल नवंबर में विश्व एथलेटिक्स के अध्यक्ष सेबेस्टियन की भारत यात्रा के दौरान पहले ही 2028 विश्व जूनियर चैंपियनशिप की मेजबानी के लिए अपनी इच्छा जाहिर कर चुका है। 

नीरज सहित दुनिया के टॉप खिलाड़ी लेंगे भाग

आदिल सुमरिवाला ने खेल महासंघ की सालाना आम बैठक के पहले दिन कहा कि भारत इस साल के आखिर में जैवलिन के एक टॉप टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा, जिसमें दुनिया के चोटी के 10 खिलाड़ी भाग लेंगे। नीरज चोपड़ा वहां होंगे। वह उस टीम का हिस्सा हैं जो इस टूर्नामेंट का आयोजन करेगी। जेएसडब्ल्यू, एक विदेशी फर्म और एएफआई मिलकर इस टूर्नामेंट की तैयारी कर रहे हैं।

नीरज चोपड़ा ने देश में एथलेटिक्स के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए भारत में इंटरनेशनल आयोजनों की मेजबानी की लगातार वकालत की है। कई देशों में किसी खेल को बढ़ावा देने के लिए इस तरह के टूर्नामेंट आयोजित करवाए जाते हैं। भारत में होने वाला जैवलिन टूर्नामेंट सितंबर के बाद आयोजित हो सकता है। 

(Input: PTI)

यह भी पढ़ें: 

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद ब्रेक लेने जा रहा ये खिलाड़ी, इस टूर्नामेंट में नहीं लेगा हिस्सा

युजवेंद्र चहल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके मचाया तहलका! लिख डाली दिल की बात

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement