Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. जैवलिन में नीरज चोपड़ा ने फाइनल के लिए किया क्वालीफाई, इतने मीटर दूर फेंक दिया थ्रो

जैवलिन में नीरज चोपड़ा ने फाइनल के लिए किया क्वालीफाई, इतने मीटर दूर फेंक दिया थ्रो

Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा ने जैवलिन के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। उन्होंने क्वालीफाइंग राउंड में 89.34 मीटर दूर तक थ्रो फेंक दिया है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Updated on: August 06, 2024 16:54 IST
Neeraj Chopra- India TV Hindi
Image Source : GETTY Neeraj Chopra

Paris Olympics 2024 Neeraj Chopra: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय प्लेयर्स ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया है। भारत ने मौजूदा ओलंपिक में तीन ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं और तीनों ही शूटिंग से आए हैं। लेकिन एथलेक्टिस से भारतवासियों को बहुत ही ज्यादा उम्मीदें हैं। क्योंकि वहां जैवलिन में नीरज चोपड़ा चुनौती पेश कर रहे हैं। अब क्वालीफाइंग राउंड में नीरज ने पहला थ्रो ही 89.34 मीटर दूर तक फेंका है और फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। उनसे गोल्ड मेडल की आस है। 

अरशद नदीम ने भी फाइनल के लिए किया क्वालीफाई

नीरज चोपड़ा ने अपने सीजन का सर्वश्रेष्ठ थ्रो फेंका है। उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ थ्रो 88.36 मीटर को पार कर लिया। जो उन्होंने मई 2024 में दोहा डायमंड लीग में बनाया था। दूसरी तरफ पाकिस्तान के अरशद नदीम ने भी अपने पहले प्रयास में 86.59 मीटर थ्रो के साथ फाइनल के लिए ही क्वालीफाई कर लिया है। फाइनल में पहुंचे के लिए प्लेयर को 84 मीटर तक थ्रो फेंकना होता है। 

किशोर जेना मौका चूके

क्वालीफाइंग राउंड में भारत के किशोर जेना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए और फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में असफल रहे हैं। वह 80.73 मीटर के अपने सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ ग्रुप ए में 9वें स्थान पर रहे। जेना ने अपने पहले प्रयास में अपना जैवलिन 80.73 मीटर तक भेजा और फिर अपने दूसरे प्रयास में फाउल कर दिया। उन्हें अपने अंतिम प्रयास में 84 मीटर थ्रो की जरूरत थी लेकिन वह 80.21 मीटर की दूरी तय करने में सफल रहे। जो फाइनल के लिए काफी नहीं था। 

इन 12 प्लेयर्स ने फाइनल में बनाई जगह

जैवलिन के फाइनल में 12 प्लेयर्स ने क्वालीफाई किया है। इनमें नीरज चोपड़ा (89.34), एंडरसन पीटर्स (88.63), जूलियन वेबर (87.76), अरशद नदीम (86.59), जूलियस येगो (85.97), लुइज मौरिसियो दा सिल्वा (85.91), जैकब वाडलेज्च (85.63), टोनी केरेनन (85.27), एंड्रियन मार्डारे (84.13), ओलिवर हेलैंडर (83.81), केशोर्न वालकॉट (83.02) और लस्सी एटेलटालो (82.91)।

यह भी पढ़ें: 

Olympic 2024 Medal Tally: अब इस देश ने किया टॉप, भारत इस नंबर पर पहुंचा 

नीरज चोपड़ा पर सभी की नजरें, जानें कितने मीटर के थ्रो पर कर जाएंगे फाइनल के लिए क्वालीफाई?

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement