Saturday, March 29, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. डायमंड लीग में इतिहास रच सकते हैं नीरज चोपड़ा, कहा- 90 मीटर थ्रो करने के लिए करना होगा ये काम

डायमंड लीग में इतिहास रच सकते हैं नीरज चोपड़ा, कहा- 90 मीटर थ्रो करने के लिए करना होगा ये काम

ओलंपिक पदक विजेता भाला फेंक स्टार नीरज चोपड़ा ने खुलासा किया है कि उनके नए कोच यान जेलेजनी ने उनकी तकनीक में गलतियों का पता लगा लिया है।

Written By: Hitesh Jha
Published : Feb 18, 2025 17:23 IST, Updated : Feb 18, 2025 17:23 IST
Neeraj Chopra
Image Source : GETTY IMAGES नीरज चोपड़ा

दो बार के ओलंपिक पदक विजेता जैवलिन स्टार नीरज चोपड़ा ने अपने खेल को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उनका मानना है कि उनके नए कोच यान जेलेजनी ने उनकी तकनीकी गलतियों का पता लगा लिया है और अब वह 90 मीटर के स्तर को हासिल करने के लिए उन्हें अपने थ्रो करने के तरीकों में कुछ बदलाव करेंगे। 26 वर्षीय खिलाड़ी ने मीडिया ग्रुप से बात करते हुए पिछले महीने पूर्व टेनिस खिलाड़ी हिमानी मोर के साथ अपनी शादी को लेकर भी बात की। 

चोपड़ा ने कहा कि हिमानी के साथ पहले उनका सिर्फ दोस्ती का रिश्ता था लेकिन धीरे-धीरे उन्हें उनसे प्यार हो गया। चोपड़ा अब जेवलिन थ्रो में 90 मीटर की लाइन को पार करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 89. 94 मीटर है जो उन्होंने 2022 में हासिल किया था। उनका आगामी सत्र मई में डाइमंड लीग के साथ शुरू होगा और यह पूर्व ओलंपिक तथा विश्व चैंपियन जेलेजनी के साथ उनकी साझेदारी की प्रतिस्पर्धी शुरुआत होगी जिनके नाम भाला फेंक में विश्व रिकॉर्ड (98. 48 मीटर) भी है। 

90 मीटर का थ्रो फेंककर इतिहास रचना चाहते हैं नीरज चोपड़ा

चोपड़ा ने कहा कि उन्हें लगता है कि 90 मीटर से अधिक का थ्रो जल्द आ सकता है। कोच यान जेलेजनी ने उनके खेल में कुछ तकनीकी बदलाव किए हैं। उन्होंने कहा, जेलेजनी को लगता है कि उनके बदलाव से नीरज को मदद मिलेगी। नीरज इस बात को समझ गए हैं कि वह उनसे क्या उम्मीद करते हैं। कोच ने नीरज को जो गलतियां बताईं उनमें से एक यह थी कि वो पेरिस में भाला बहुत नीचे फेंक रहे थे और उनका झुकाव बाईं ओर था।

चोपड़ा ने कहा कि अगर वो उन बदलावों को शामिल करने में सक्षम रहा तो उन्हें लगता है कि वो और बेहतर हो जाएंगे। पानीपत के इस खिलाड़ी ने हालांकि जोर देते हुए कहा कि यह माइलस्टोन देश के लिए पदक जीतने जितना महत्वपूर्ण नहीं है। चोपड़ा ने कहा कि,वो ऐसा करना चाहेंगे। लेकिन किसी प्रतियोगिता में जाना और उन लोगों के खिलाफ पदक जीतना जो पहले 90 मीटर फेंक चुके हैं,यह उससे भी अधिक महत्वपूर्ण है। 90 मीटर भाला फेंककर भी अगर आपको जीत नहीं मिलती है तो इसका कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा कि क्या होगा अगर हर कोई 90 मीटर से अधिक भाला फेंके और 90 मीटर थ्रो करने के बावजूद आप जीत न पाएं? वो भाले को 90 मीटर से अधिक फेंकना चाहते हैं। हर कोई मानता है कि वो ऐसा कर सकते हैं।

ग्रोइन चोट को लेकर भी नीरज चोपड़ा ने की बात

इसके साथ ही नीरज ने ग्रोइन की चोट के बारे में भी बात की जिस वजह से पिछले साल उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ा। चोपड़ा ने प्राग में जेलेजनी द्वारा सुझाए गए एक डॉक्टर से परामर्श किया। चोपड़ा ने कहा कि ग्रोइन की चोट लंबे समय से एक समस्या रही है। मैं अपनी चोट के कारण अपनी तकनीक में 100 प्रतिशत नहीं दे पा रहा था। मैं प्राग में जेलेजनी के डॉक्टर के पास गया और उन्होंने कुछ व्यायाम के सुझाव दिए और वो उस पर काम कर रहे हैं। 

INPUT: PTI

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement