Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. नीरज चोपड़ा ने किया दमदार कमबैक, डायमंड लीग 2024 में किया कमाल

नीरज चोपड़ा ने किया दमदार कमबैक, डायमंड लीग 2024 में किया कमाल

भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने दोहा डायमंड लीग 2024 में दमदार प्रदर्शन किया है और वह इस लीग में दूसरे स्थान पर रहे हैं। उन्होंने अपने बेस्ट थ्रो 88.36 मीटर का फेंका।

Written By: Rishikesh Singh
Published : May 11, 2024 7:03 IST, Updated : May 11, 2024 7:03 IST
Neeraj Chopra
Image Source : AP नीरज चोपड़ा

नीरज चोपड़ा ने इंटरनेशनल लेवल पर शानदार वापसी करते हुए शुक्रवार को दोहा डायमंड लीग 2024 में दूसरा स्थान हासिल किया। भारत के टॉप जैवलिन थ्रोअर खिलाड़ी दोहा के सुहेम बिन हमद स्टेडियम में 88.36 मीटर के अपने सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ अनुभवी जैकब वडलेज के बाद दूसरे स्थान पर रहे। दोहा में 2023 सीजन में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज अपने पहले दो प्रयासों में 85 मीटर के निशान तक पहुंचने में असफल रहे, लेकिन अंतिम दौर में 88.36 मीटर थ्रो करके दूसरा स्थान हासिल किया।

पहले स्थान से चूके नीरज

भारत के अन्य एथलीट किशोर जेना ने 76.31 मीटर के अपने बेस्ट प्रयास के साथ नौवें स्थान पर रहने के बाद प्रभावित करने में असफल रहे। वाडलेज्च ने कतर में टॉप स्थान का दावा करने के लिए, नीरज से केवल दो सेंटीमीटर आगे, 88.38 पर समाप्त किया। चेक रिपब्लिकन दिग्गज 2023 दोहा डायमंड लीग में नीरज से चार सेंटीमीटर से टॉप स्थान से चूक गए थे। ग्रेनेडियन भाला फेंक खिलाड़ी एंडरसन पीटर्स 86.62 मीटर के अपने सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

दोहा डायमंड लीग 2024 स्टैंडिंग (मेंस जैवलिन)

जैकब वाडलेज्च: 88.38 मीटर

नीरज चोपड़ा: 88.36 मीटर
एंडरसन पीटर्स: 86.62 मीटर
ओलिवर हेलैंडर: 83.99 मीटर
एंड्रियन मार्डारे : 81.33 मीटर
एडिस माटुसेविसियस: 80.05 मीटर
रोडरिक जेनकी डीन: 79.34 मीटर
जूलियस येगो: 78.37 मीटर
किशोर जेना - 77.31 मीटर
कर्टिस थॉम्पसन - 73.46 मीटर

टॉप 3 एथलिटों में कांटे की टक्कर

26 वर्षीय नीरज ने अपने पहले प्रयास में फाउल किया लेकिन बाद के प्रयासों में 84.93 मीटर और 86.24 मीटर थ्रो के साथ प्रभावशाली वापसी की। जैकब ने अपने पहले प्रयास से ही बढ़त बनाकर इवेंट में अपना दबदबा बना लिया और अपने तीसरे प्रयास में 88.38 मीटर का अपना सर्वश्रेष्ठ थ्रो किया। एशियाई खेल 2022 के स्वर्ण पदक विजेता ने अपने चौथे प्रयास में 86.18 मीटर और पांचवें में 82.28 मीटर का थ्रो दर्ज किया। जैकब ने अपने आखिरी दो प्रयासों में फाउल किया, जिससे नीरज और एंडरसन को शीर्ष स्थान हासिल करने का बड़ा मौका मिला, लेकिन दोनों एथलीट छठे प्रयास में अपने पिछले सर्वश्रेष्ठ को पार करने में असफल रहे। एंडरसन ने अंतिम प्रयास में 86.62 मीटर थ्रो दर्ज किया और नीरज वाडलेज्च के 88.38 मीटर थ्रो से सिर्फ 0.02 मीटर कम रह गए।

यह भी पढ़ें

CSK को हराकर GT ने किया बड़ा उलटफेट, IPL 2024 प्लेऑफ में पहुंचने की जंग हुई अब और भी दिलचस्प

T20 World Cup 2024 से पहले पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, ICC रैंकिंग में नंबर 11 की टीम से मिली शर्मनाक हार

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement