Monday, March 31, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. National Games 2025: टेबल टेनिस में जी साथियान को मिली करारी हार, इस खिलाड़ी ने जीता गोल्ड

National Games 2025: टेबल टेनिस में जी साथियान को मिली करारी हार, इस खिलाड़ी ने जीता गोल्ड

38वें नेशनल गेम्स में पुरुष एकल टेबल टेनिस स्पर्धा में अनुभवी जी साथियान को हार का सामना करना पड़ा है। उन्हें महाराष्ट्र के जैश अमित मोदी ने करिश्मा करते हुए हरा दिया है।

Edited By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Feb 13, 2025 23:53 IST, Updated : Feb 14, 2025 1:35 IST
जी साथियान
Image Source : TWITTER जी साथियान

उत्तराखंड में 38वें नेशनल गेम्स का आयोजन हो रहा है। जहां महाराष्ट्र के जैश अमित मोदी ने बड़ा उलटफेर करते हुए पुरुष एकल टेबल टेनिस स्पर्धा में राष्ट्रमंडल खेल पदक विजेता तमिलनाडु के जी साथियान को हराकर स्वर्ण पदक जीता। अमित मोदी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और उनके आगे अनुभवी जी साथियान टिक नहीं पाए। गोल्ड मेडल जीतकर अमित ने बता दिया है कि टेबल टेनिस के खेल में भारत का सुनहरा दौर जल्दी ही आने वाला है। 

टेबल टेनिस में नए प्लेयर का हुआ उदय

महाराष्ट्र के जैश अमित मोदी ने जी साथियान को 7-11, 6-11, 11-7, 11-8, 14-12, 6-11, 11-6 से हराया। जबकि साथियान 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में पुरूष एकल कांस्य और पुरूष टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीत चुके थे और उनके पास अपार अनुभव था, लेकिन नेशनल गेम्स में अमित उनके ऊपर भारी पड़े। महिला एकल में तमिलनाडु की सेलेना दीप्ति सेल्वाकुमार ने महाराष्ट्र की स्वस्तिका घोष को 11-7, 11-2, 6-11, 7-11, 8-11, 11-7, 11-9 से मात देकर गोल्ड मेडल हासिल किया। मिक्सड वर्ग में पश्चिम बंगाल के अनिर्बाण घोष और अयहिका मुखर्जी ने महाराष्ट्र के चिन्मय सोमैया और रीत टी को 10-12, 6-11, 11-7, 11-8, 11-2 से मात दी। 

सेना ने बनाए रखा अपना दबदबा

सेना ने राष्ट्रीय खेलों में अपना दबदबा बरकरार रखते हुए 38वें संस्करण में मेडल टैली में टॉप स्थान हासिल किया और पिछले छह खेलों में पांचवीं बार उसके खिलाड़ी अव्वल रहे हैं। आखिरी दिन गुरुवार को सेना ने नौ और पदक जीते जिसमें तीन स्वर्ण शामिल थे। सेना के कुल 121 (68 स्वर्ण, 26 रजत और 27 कांस्य) पदक हो गए। गोवा में 2023 नेशनल गेम्स में वह महाराष्ट्र के बाद दूसरे स्थान पर थे। इससे पहले लगातार चार राष्ट्रीय खेलों (2007, 2011, 2015 और 2022) में टॉप पर रहे थे। महाराष्ट्र ने 198 पदक जीते लेकिन 54 स्वर्ण, 71 रजत और 73 कांस्य थे । हरियाणा के 153 पदकों में 48 स्वर्ण, 47 रजत और 58 कांस्य थे । कर्नाटक चौथे और मध्यप्रदेश पांचवें स्थान पर रहा। इसके बाद तमिलनाडु, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, पंजाब और दिल्ली रहे । राष्ट्रीय खेलों का समापन समारोह शुक्रवार को हलद्वानी में होगा जिसमें गृहमंत्री अमित शाह भाग लेंगे।

(Input: PTI)

यह भी पढ़ें: 

IPL 2025 से पहले संजू सैमसन की टीम का बड़ा फैसला, इस दिग्गज को सौंपी अहम जिम्मेदारी

आखिरकार यशस्वी जायसवाल को इस स्क्वाड में मिली एंट्री, अचानक हो गई बड़ी घोषणा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement