Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. उत्तराखंड में 38वें नेशनल गेम्स की लॉन्चिंग, CM धामी और पीटी ऊषा समेत तमाम दिग्गज रहे मौजूद

उत्तराखंड में 38वें नेशनल गेम्स की लॉन्चिंग, CM धामी और पीटी ऊषा समेत तमाम दिग्गज रहे मौजूद

नेशनल गेम्स का 38वां सीजन इस बार उत्तराखंड में खेला जा रहा है। इस बार 1200 से ज्यादा एथलीट इसमें हिस्सा लेंगे। 15 दिसंबर को इस टूर्नामेंट की लॉन्चिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Dec 15, 2024 19:24 IST, Updated : Dec 15, 2024 20:38 IST
National Games- India TV Hindi
Image Source : ANI नेशनल गेम्स लॉन्च इवेंट

38वें नेशनल गेम्स का आयोजन इस बार उत्तराखंड में किया जाएगा। टूर्नामेंट की ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन 15 दिसंबर को किया गया। इस लॉन्चिंग सेरेमनी में खेलों के पांच प्रमुख प्रतीकों का अनावरण किया गया, जिनमें लोगो, एंथम, शुभंकर, टॉर्च और जर्सी शामिल हैं। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, IOA की चीफ पीटी ऊषा, केंद्रीय खेल राज्य मंत्री सहित कई प्रमुख अधिकारी शामिल रहे। यह टूर्नामेंट 28 जनवरी से 14 फरवरी तक खेला जाएगा।

नेशनल गेम्स में इतने खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

इस समारोह के दौरान विशेष रूप से उत्तराखंड के खिलाड़ियों के लिए तैयार की गई जर्सी का भी अनावरण किया गया। लॉन्चिंग के बाद टॉर्च को एकता और सामूहिकता का प्रतीक मानते हुए पूरे राज्य में घुमाया जाएगा। राष्ट्रीय खेलों के लिए खिलाड़ियों को तैयार करने हेतु कुल 42 प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए गए हैं, जिनमें 1260 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। बेहतर प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए राज्य ने अन्य राज्यों और विदेशों से अनुभवी कोचों को बुलाया है।

इन खेलों को किया गया शामिल

उत्तराखंड के पारंपरिक खेलों जैसे कि योग और मलखंभ को राष्ट्रीय खेलों के मुख्य इवेंट्स में शामिल किया गया है। भारतीय ओलंपिक संघ की चीफ पीटी ऊषा ने इवेंट के दौरान इस बात का ऐलान किया। राज्य की खेल मंत्री ने पीटी ऊषा से बुधवार रात इस विषय पर चर्चा की और पीटी ऊषा ने इस विचार को सकारात्मक प्रतिक्रिया दी थी।

पीटी ऊषा ने कही ये बात

पीटी ऊषा ने इस मौके पर कहा कि वह उत्तराखंड सरकार और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बधाई देना चाहती हैं कि उन्होंने राज्य में वर्ल्ड क्लास स्पोर्ट्स सुविधाएं बनवाई हैं। पीटी ऊषा ने यह भी कहा कि उनके मार्गदर्शन में उत्तराखंड ने यह उदाहरण सेट किया है कि कोई राज्य अपने यहां खेल को कैसे आगे बढ़ा सकता है। उन्होंने यह भी ऐलान किया कि योग और मलखंब को नेशनल गेम्स में मेडल इवेंट के तौर पर शामिल किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि इन खेलों को शामिल करने से हम अपने नेशनल ट्रेडिशन को ग्लोबल स्पोर्ट्स में जगह दे रहे हैं।

क्या बोले पुष्कर सिंह धामी?

लॉन्च के मौके पर मौजूद राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज उत्तराखंड के खेलों के इतिहास में हम सभी के लिए एक ऐतिहासिक दिन है। आज हम शुभंकर गान, लोगो, टैगलाइन और जर्सी का अनावरण कर रहे हैं। उत्तराखंड के सभी लोगों की ओर से, मैं पीएम मोदी को हमें इसे आयोजित करने का अवसर देने के लिए धन्यवाद देता हूं। उन्होंने आगे कहा कि आज हमने जो लोगो लॉन्च किया है, वह पूरे देश के सामने उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों को प्रदर्शित करता है और आपने जो गाना सुना, वह न केवल हमारी एकता को दर्शाता है बल्कि हमारे खिलाड़ियों और युवाओं को और अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित करता है।

इन शहरों में होंगे सभी खेल

38वें राष्ट्रीय खेलों के विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं के आयोजन स्थलों के बारे में भी खेल मंत्री ने जानकारी दी। देहरादून में 16, हरिद्वार में 3, रुद्रपुर में 3, हल्द्वानी में 8, टिहरी में 1 और ऋषिकेश शिवपुरी में 1 प्रतियोगिता होगी। इसके अलावा, प्रदर्शनी खेलों के रूप में योगा पौड़ी में, मलखंभ अल्मोड़ा में, राफ्टिंग टनकपुर में और कलारीपट्टू देहरादून में आयोजित किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें

बाबर आजम वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से चूके, अब करना पड़ेगा इतने महीने का लंबा इंतजार

WPL 2025 Auction: केवल 9.5 करोड़ में बिके 19 खिलाड़ी, ये रहा सभी 5 टीमों का फुल स्क्वाड

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement