Saturday, March 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. National Games 2025: बिंद्यारानी देवी ने वेटलिफ्टिंग में दिखाया कमाल, बनाया नया नेशनल रिकॉर्ड

National Games 2025: बिंद्यारानी देवी ने वेटलिफ्टिंग में दिखाया कमाल, बनाया नया नेशनल रिकॉर्ड

National Game 2025: देहरादून में चल रहे नेशनल गेम्स में 31 जनवरी को स्टार महिला वेटलिफ्टिंग एथलीट बिंद्यारानी देवी ने महिलाओं के 55 किलोग्राम स्नैच इवेंट में गोल्ड मेडल को अपने नाम किया साथ ही उन्होंने नया नेशनल रिकॉर्ड भी बना दिया।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Jan 31, 2025 21:02 IST, Updated : Jan 31, 2025 21:02 IST
S Bindyarani Devi
Image Source : PTI बिंद्यारानी देवी

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में इस बार नेशनल गेम्स का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 31 जनवरी को मणिपुर की स्टार वेटलिफ्टर बिंद्यारानी देवी ने महिलाओं के 55 किग्रा वर्ग के स्नैच में गोल्ड मेडल तो अपने नाम किया ही साथ ही उन्होंने मीराबाई चानू का एक बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ने का काम किया। बिंद्यारानी देवी ने अब इस इवेंट में नया नेशनल रिकॉर्ड बना दिया है, जिसमें उन्होंने मीराबाई चानू के ही रिकॉर्ड को ध्वस्त किया है। बिंद्यारानी देवी ने कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल जीता था। वहीं अब उन्होंने नेशनल गेम्स में स्नैच में अपने अंतिम प्रयास में 88 किग्रा वजन उठाया जिसके साथ ही उन्होंने मीराबाई चानू का 86 किलोग्राम वजन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

क्लीन और जर्क में भी दिखा बिंद्यारानी देवी का दबदबा

मणिपुर से आने वाले बिंद्यारानी देवी का नेशनल गेम्स में महिलाओं के 55 किग्रा वर्ग के क्लीन और जर्क इवेंट में भी दबदबा देखने को मिला जिसमें उन्होंने कुल 113 किग्रा वजन उठाया। इस तरह से बिंद्यारानी देवी कुल 202 किग्रा वजन उठाने में कामयाब रही जो उनके नेशनल रिकॉर्ड से सिर्फ एक किग्रा वजन कम है। बिंद्यारानी के नाम पर अब महिलाओं के 55 किग्रा वर्ग में तीनों राष्ट्रीय रिकॉर्ड स्नैच, क्लीन एवं जर्क और कुल योग दर्ज हैं।

बंगाल की शरबानी दास ने जीता सिल्वर मेडल

नेशनल गेम्स में महिलाओं के 55 किग्रा वर्ग के स्नैच में बिंद्यारानी देवी ने जहां गोल्ड मेडल को अपने नाम किया तो वहीं बंगाल की शरबानी दास ने सिल्वर मेडल जीता, इसके अलावा मणिपुर की नीलम देवी कांस्य पदक जीतने में कामयाब रहीं। इस तरह से इस इवेंट में मणिपुर को पदक हासिल करने में कामयाबी मिली। नेशनल गेम्स में अब तक सबसे ज्यादा मेडल जीतने के मामले में कर्नाटक, मणिपुर, महाराष्ट्र, सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड और तमिलनाडु टॉप-5 में चल रहे हैं। इसके अलावा झारखंड, बिहार और पंजाब सहित अब तक कुछ राज्य एक भी गोल्ड मेडल जीतने में कामयाब नहीं हो सके।

ये भी पढ़ें

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान ने किया अपनी स्क्वाड का ऐलान, चार धाकड़ प्लेयर्स की हुई वापसी

ICC U19 Womens T20 World में भारतीय खिलाड़ी ने रचा इतिहास, तोड़ा ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर का महारिकॉर्ड

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement