Thursday, November 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. IOA अध्यक्ष पीटी उषा के बयान पर आया पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा का जवाब, अधिकारों को लेकर पूरी स्थिति की साफ

IOA अध्यक्ष पीटी उषा के बयान पर आया पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा का जवाब, अधिकारों को लेकर पूरी स्थिति की साफ

भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन की मौजूदा अध्यक्ष पीटी उषा ने एक लेटर में लिखा कि कार्यकारी परिषद के सदस्य उन्हें दरकिनार कर रहे हैं, जिसको लेकर अब पूर्व आईओए अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Written By: Abhishek Pandey
Published on: April 10, 2024 14:26 IST
PT Usha And Narinder Batra- India TV Hindi
Image Source : PTI/GETTY पीटी उषा और नरेंद्र बत्रा

इंडियन ओलंपिक संघ (आईओए) की मौजूदा अध्यक्ष पीटी उषा ने 8 अप्रैल को अपने एक लेटर के जरिए आईओए के कार्यकारी सदस्यों को लेकर लिखा था कि वह उन्हें दरकिनार करने की कोशिश कर रहे हैं। उनके इस पत्र की सबसे बड़ी वजह कार्यकारी परिषद के सदस्यों की तरफ से अजय कुमार नारंग को उनके पद से टर्मिनेट किए जाने का लेटर दिया जाना जिसकी जानकारी पीटी उषा को नहीं दी गई। वहीं अब इस पूरे मामले में आईओए के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा की भी प्रतिक्रिया सामने आई है, जिसमें उन्होंने साफतौर पर मौजूदा अध्यक्ष को उनके अधिकार और पावर को लेकर बताया है।

नौकरी देना या निकालना अध्यक्ष का अधिकार नहीं

आईओए के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा ने पीटी उषा के लेटर पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि मैं भी साल 2017 से लेकर 2022 तक अध्यक्ष रहा हूं और आपकी भी शक्तिया और अधिकार वह ही हैं जो मेरे समय पर थे। आईओए अध्यक्ष की पावर इसके संविधान में रूल 15.1.1 से 15.1.6 तक हैं आपको इसका पालन करना चाहिए। किसी को नौकरी देना या नौकरी से निकालने का अधिकार आईओए अध्यक्ष का नहीं है। रूल नंबर 15.1.6 में ये बताया गया है कि अध्यक्ष ईसी या जीए के निर्देशानुसार कोई अन्य कार्य कर सकते हैं। इसका सीधा मतलब है कि आईओए अध्यक्ष ईसी के अधिकार क्षेत्र में आता है। इसी वजह से यदि सीईओ को नियुक्त करने की पावर ईसी के पास है तो उन्हें नौकरी से निकालने की भी शक्ति उनके पास है। ⁠मैं 2016 से 2022 तक इंटरनेशनल हॉकी महासंघ (एफआईएच) का अध्यक्ष भी रहा हूं और आईओ की तरह जहां सीईओ की नियुक्ति आईओए संविधान में नियम 15.3 में प्रदान की गई है, उसी प्रकार एफआईएच संविधान में यह एफआईएच कानून के अनुच्छेद 8.2 में प्रदान की गई है।

मेरा अनुरोध है कि खेलों के लिए काम करें

नरेंद्र बत्रा ने अपने इस जवाब में आगे लिखा कि मुझे लगता है कि आईओए में आपके और ईसी के बीच ये गलतफहमी का एक मुख्य हो कारण हो सकता है। मेरा आपसे अनुरोध है कि आप रिमोट कंट्रोलर्स को छोड़ दें और ईसी के साथ काम करें क्योंकि भारत ने साल 2036 के ओलंपिक खेलों के लिए बोली लगाई है, ऐसे में आपको खेलों के लिए काम करना चाहिए और अभी से और 2036 ओलंपिक के लिए कम उम्र के एथलीटों के चयन की जिम्मेदारी निभानी चाहिए।

ये भी पढ़ें

IPL ऑक्शन में इतने खिलाड़ी हो सकेंगे रिटेन! टीमों की हो जाएगी बल्ले-बल्ले

टी20 वर्ल्ड कप 2024: टीम इंडिया के 3 खिलाड़ियों की कैसे होगी एंट्री!

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement