Monday, December 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. Mike Tyson vs Jake Paul के बीच महामुकाबला, जानें कब और कितने बजे भारत में देख सकेंगे Live

Mike Tyson vs Jake Paul के बीच महामुकाबला, जानें कब और कितने बजे भारत में देख सकेंगे Live

महान बॉक्सर और वर्ल्ड हैविवेट चैंपियनस रहे माइक टायसन 19 साल के बाद बॉक्सिंग रिंग में उतरने के लिए तैयार हैं, जिसमें अमेरिका के टेक्सस में उनका मुकाबला जेक पॉल से होगा और इस महामुकाबले की भारत में भी लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Nov 15, 2024 18:48 IST, Updated : Nov 15, 2024 18:48 IST
Mike Tyson vs Jake Paul- India TV Hindi
Image Source : GETTY माइक टायसन बनाम जेक पॉल

बॉक्सिंग की दुनिया में माइक टायसन एक ऐसा नाम है जिसको हर कोई पहचानता है, जो लगभग 19 साल के बाद एक बार फिर से रिंग में वापसी करने जा रहे हैं। उनका सामना 27 साल के युवा बॉक्सर जेक पॉल से होगा जो अब तक अपने बॉक्सिंग के करियर में सिर्फ एक ही मुकाबला हारे हैं। ऐसे में दोनों के बीच होने वाला ये महामुकाबला काफी रोमांचक रहने की उम्मीद है जिसमें फैंस की नजरें रहेंगी। दोनों ही बॉक्सिंग खिलाड़ियों को इस मैच के लिए काफी मोटी रकम भी मिल रही है जिसे सुन फैंस भी हैरान रह सकते हैं।

माइक टायसन और जेक पॉल की फाइट में रहेंगे ये नियम

इस बॉक्सिंग मैच को लेकर बात की जाए तो माइक टायसन और जेक पॉल के बीच फाइट कुल 8 राउंड तक चलेगी जिसमें हर राउंड 2-2 मिनट का होगा। वहीं दोनों ही बॉक्सिंग प्लेयर्स का वजन 113 किलोग्राम से अधिक नहीं होना चाहिए। माइक टायसन जहां 58 साल की उम्र में ये बॉक्सिंग मुकाबला खेलने उतर रहे हैं तो वहीं जेक पॉल उनकी उम्र से आधे सिर्फ 27 साल के हैं और ऐसे में टायसन के लिए आसान नहीं होगा जेक पॉल का सामना करना। माइक टायसन ने अपने करियर में कुल 58 फाइट खेली हैं जिसमें से उन्होंने 50 में जीत दर्ज की है तो वहीं जेक पॉल को लेकर बात की जाए तो उन्होंने 11 फाइट में से 10 में जीत हासिल की है।

भारत में कब और कहां कितने बजे होगा मैच का सीधा प्रसारण

माइक टायसन और जेक पॉल के बीच होने वाला ये मुकाबला अमेरिका के टेक्सस के अर्लिंग्टन में एटी एंड टी स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसमें भारत में इस महामुकाबले का टीवी में किसी नेटवर्क पर प्रसारण नहीं होगा। वहीं इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जरूर की जाएगी। ये फाइट भारतीय समयानुसार 16 नवंबर की सुबह 6:30 पर शुरू होगी जिसमें इसको भारत में ऑनलाइन नेटफ्लिक्स पर किया जाएगा जिसके लिए फैंस को सब्सक्रिप्शन लेना होगा क्योंकि ये मुकाबला फ्री में देखने के लिए उपलब्ध नहीं होगा।

ये भी पढ़ें

BGT से पहले भारतीय खेमे में टेंशन! 2 बार बल्लेबाजी करने के बाद भी कोहली बना पाए सिर्फ इतने रन

सीरीज शुरू होने से पहले दिग्गज कर चुका है रिटायरमेंट का ऐलान, ये वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ना नहीं होगा आसान

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement