Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. लियोनेल मेसी समेत PSG के चार खिलाड़ी हुए कोरोना संक्रमित

लियोनेल मेसी समेत PSG के चार खिलाड़ी हुए कोरोना संक्रमित

सात बार के बैलोन डी'ओर विजेता लियोनेल मेसी समेत पेरिस सेंट-जर्मेन टीम के चार फुटबॉलर कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं।

Edited by: India TV Sports Desk
Updated : January 02, 2022 18:40 IST
लियोनेल मेसी समेत PSG के...
Image Source : GETTY लियोनेल मेसी समेत PSG के चार खिलाड़ी हुए कोरोना संक्रमित

सात बार के बैलोन डी'ओर विजेता लियोनेल मेसी समेत पेरिस सेंट-जर्मेन टीम के चार फुटबॉलर कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। इन सभी खिलाड़ियों का सोमवार रात फ्रेंच कप मैच से पहले कोरोना टेस्ट किया गया जिसमें पॉजिटिव निकले। पेरिस सेंट-जर्मेन ने शनिवार रात एक बयान में कहा कि एक स्टॉफ सदस्य भी कोरोना संक्रमित पाया गया है।

बयान में किसी के नाम का खुलासा नहीं किया गया था लेकिन बाद में रविवार को टीम के चिकित्सा समाचार में क्लब ने संक्रमित खिलाड़ियों की सूची में मेस्सी, लेफ्ट बैक युआन बेर्नाट, बैकअप विकेटकीपर सर्जियो रिको और 19 साल के मिडफील्डर नाथन बिटुमाजाला के नाम की जानकारी दी।

पीएसजी को तीसरे टीयर की टीम वेनेस से भिड़ना है। पिछले साल का उप विजेता मोनाको रविवार को दूसरे टीयर की टीम क्युविली रोवेन से भिड़ेगा। रविवार को 13 मुकाबले होंगे जिनमें टीम अंतिम 16 में जगह बनाने की दावेदारी पेश करेंगी। मोनाको ने शनिवार को कहा था कि उसके साथ खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं लेकिन उनमें से किसी में भी चिंताजनक लक्षण नहीं दिखे हैं और वे पृथकवास पर हैं।

(With PTI news Inputs)

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement