Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. मनिका बत्रा-अर्चना कामत की जोड़ी को सेमीफाइनल में मिली हार, दोहा में भारत ने जीता तीसरा पदक

मनिका बत्रा-अर्चना कामत की जोड़ी को सेमीफाइनल में मिली हार, दोहा में भारत ने जीता तीसरा पदक

मनिका बत्रा और अर्चना कामत की जोड़ी को डब्ल्यूटीटी (World Table Tennis) स्टार कंटेडर दोहा 2022 में कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।

Edited by: India TV Sports Desk
Published : March 30, 2022 19:08 IST
मनिका बत्रा और अर्चना...
Image Source : ट्विटर (@INDIA_ALLSPORTS) मनिका बत्रा और अर्चना कामत

Highlights

  • सेमीफाइनल में हारी मनिका और अर्चना की जोड़ी
  • मनिका बत्रा और अर्चना कामत को मिला कांस्य
  • मनिका ने जीता स्टार कंटेंडर दोहा 2022 का दूसरा पदक

भारत की मनिका बत्रा और अर्चना कामत की जोड़ी को बुधवार को डब्ल्यूटीटी (World Table Tennis) स्टार कंटेडर दोहा 2022 के महिला युगल सेमीफाइनल में हार झेलनी पड़ी। लि यु झुन और चेन आई चिंग की जोड़ी से भारतीय जोड़ी को हारने के बाद कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। भारत की उच्च रैंकिंग वाली यह जोड़ी मंगलवार को दिखाए गए अपने फॉर्म को नहीं दोहरा सकी और लि-चेंग की जोड़ी से 8-11, 6-11, 7-11 से हार गई। 

आपको बता दें कि मनिका बत्रा और अर्चना कामत की छठी रैंकिंग वाली जोड़ी ने पहले गेम में अच्छा प्रदर्शन किया जिससे चीनी ताइपे की जोड़ी को इसे अपने नाम करने में थोड़ा समय लगा। हालांकि एक बार भारतीय जोड़ी को समझने के बाद लि-चेंग की जोड़ी को दूसरे और तीसरे गेम में पछाड़ने में जरा भी समय नहीं लगा। 

इससे पहले मंगलवार को खेले गए क्वार्टरफाइनल मैच में इस जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया था। मनिका और अर्चना ने हांगकांग की सू वाई याम मिन्नी और ली हो चिंग को 3-1 से हराकर महिला डबल्स के पदक दौर में प्रवेश किया था। भारतीय जोड़ी ने इस मुकाबले में 13-11, 8-11, 11-5, 13-11 से जीत दर्ज की थी।

वहीं जी साथियान अपने एकल के प्री क्वार्टरफाइनल में हार गए थे जिससे भारत का स्टार कंटेडर प्रतियोगिता में अभियान खत्म हो गया। साथियान को पुरूष एकल प्री क्वार्टफाइनल में स्वीडन के क्रिस्टियन कार्लसन से 8-11, 6-11, 7-11 से हार का सामना करना पड़ा था। मनिका (48वीं रैंकिंग) भी महिला एकल के प्री क्वार्टर में जर्मनी की यिंग हान (17वीं रैंकिंग) से आसानी से हार गईं। हान ने भारतीय खिलाड़ी को 11-5, 11-2, 11-4 से शिकस्त दी। 

इस टूर्नामेंट में भारत का यह तीसरा पदक है। इससे पहले मनिका बत्रा और जी साथियान की शीर्ष भारतीय जोड़ी को मिश्रित युगल में रजत पदक मिला था। इसके अलावा अचंता शरत कमल ने पुरुषों के एकल में कांस्य पदक जीता था। मनिका और साथिया की जोड़ी फाइनल में हारी थी तो शरत कमल को सेमीफाइनल में हार का स्वाद चखना पड़ा था।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement