Tuesday, December 31, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. लियोनेल मेसी कोविड नेगेटिव आने के बाद लौटे पेरिस

लियोनेल मेसी कोविड नेगेटिव आने के बाद लौटे पेरिस

पीएसजी ने बुधवार को एक बयान में कहा, "मेसी कोविड-19 टेस्ट में निगेटिव पाए गए थे। वह पेरिस पहुंचे हैं और अगले कुछ दिनों में टीम में फिर से शामिल होंगे।"

Reported by: IANS
Published : January 06, 2022 14:14 IST
Lionel Messi Tests Negative For Covid, Back In Paris
Image Source : GETTY Lionel Messi Tests Negative For Covid, Back In Paris

Highlights

  • मेसी पिछले हफ्ते कोविड से संक्रमित पाए गए थे
  • मेसी पेरिस पहुंचे हैं और अगले कुछ दिनों में टीम में फिर से शामिल होंगे- पीएसजी

 

अभ्यास सत्र में जाने से पहले लियोनेल मेसी ने कोविड-19 का टेस्ट कराया है। टेस्ट में उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। पेरिस सेंट-जर्मेन ने बुधवार को मामले की पुष्टि की है। सात बार बैलोन डी विजेता लियोनेल मेसी में पिछले हफ्ते कोविड से संक्रमित पाए गए थे।

पीएसजी ने बुधवार को एक बयान में कहा, "मेसी कोविड-19 टेस्ट में निगेटिव पाए गए थे। वह पेरिस पहुंचे हैं और अगले कुछ दिनों में टीम में फिर से शामिल होंगे।"

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, क्लब ने यह नहीं बताया कि अर्जेंटीना के स्ट्राइकर कब खेल में वापसी करेंगे क्योंकि टीम के खिलाड़ी शीतकालीन अवकाश के बाद अपना पहला लीग मैच खेलने के लिए रविवार को ल्योन की यात्रा करेंगे।

वनडे विश्व कप के लिए हुआ भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऐलान, जेमिमा और शिखा को नहीं मिली जगह

मौरिसियो पोचेतीनो की टीम ने आधा सीजन खेलने के बाद तालिका में 13 अंकों के साथ बढ़त बना ली है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement