खेल की दुनिया में आए दिन हम यह सुनते हैं कि खिलाड़ियों से जुड़ी चीजों की नीलामी की जाती है। लोग खिलाड़ियों से जुड़ी इन चीजों के लिए करोड़ों रुपए तक खर्च कर देते हैं। इसी बीच फुटबॉल के महान खिलाड़ी मेसी से भी जुड़ी एक चीज को करोड़ों रुपए में नीलाम किया गया। अब आप सोच रहे होंगे कि भला वो कौन सी चीज है जिसके लिए करोड़ों रुपए तक लोग खर्च करने के लिए तैयार हो गए, तो आपको बता दें कि मेसी की जर्सी को करोड़ों रुपए में नीलाम किया गया है।
करोड़ों में बिकी मेसी की जर्सी
अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी की पिछले साल कतर में खेले गए फीफा वर्ल्ड कप के दौरान पहनी गई छह जर्सी नीलाम किए गए हैं। नीलामी ये सभी जर्सी 78 लाख डॉलर में बिकी। नीलामी करने वाली संस्था सोथबी ने इस बात की घोषणा की। सोथबी ने बताया कि मेसी ने इन शर्ट को कतर में 2022 में खेले गए फीफा वर्ल्ड कप के पहले चरण के मैचों में पहना था। इस साल खेल से जुड़ी वस्तुओं की नीलामी में यह सर्वाधिक कीमत पर बिकने वाली वस्तु रही। 78 लाख डॉलर को भारतीय रुपए में बदला जाए तो यह करीब 64 करोड़ रुपए होते हैं। यानी कि उनकी एक जर्सी की कीमत लगभग 10.5 करोड़ रुपए लगाई गई हैं।
फाइनल में फ्रांस को हराकर वर्ल्ड चैंपियन बनी थी अर्जेंटीना
अर्जेंटीना ने वर्ल्ड कप फाइनल में फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में हराकर अपना तीसरा खिताब जीता था। फाइनल मुकाबले में निर्धारित समय तक दोनों टीम 3-3 से बराबरी पर थी जिसके बाद पेनल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया था। मेसी की इन शर्ट के लिए विजेता बोली लगाने वालों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। हाल ही भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान एमएस धोनी की वर्ल्ड कप 2011 के फाइनल वाली बैट भी चर्चा में रही थी। उनके बैट को साल 2011 में ही लाखों रुपए में खरीदा गया था। आज के दिन उनके बैट की कीमत करोड़ों रुपये की हो गई है।
(PTI Inputs)
यह भी पढ़ें
IND vs SA: सूर्या ने कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ा, सिर्फ 57 पारियों में कर दिया कमाल