Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. अगले साल भारत आएगा फुटबॉल का सबसे बड़ा सितारा, यहां खेला जाएगा इंटरनेशनल मुकाबला

अगले साल भारत आएगा फुटबॉल का सबसे बड़ा सितारा, यहां खेला जाएगा इंटरनेशनल मुकाबला

दुनिया के सबसे बड़े फुटबॉल सितारे को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। केरल के खेल मंत्री ने खुलासा किया है कि स्टार फुटबॉलर अगले साल इंटरनेशनल मैच खेलने के लिए केरल आएगा।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Nov 20, 2024 11:06 IST, Updated : Nov 20, 2024 14:20 IST
Cristiano Ronaldo and Lionel Messi
Image Source : GETTY रोनाल्डो और लियोनल मेसी

पूरी दुनिया फुटबॉल की दीवानी है। भारत में भी करोड़ों लोग इस खेल से प्यार करते हैं। यही वजह है कि जब भी कोई फुटबॉल बड़ा सितारा भारत में फुटबॉल मैच खेलने आता है तो स्टेडियम खचाखच भर जाता है। इसमें कोई शक नहीं है कि लियोनल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो इस समय फुटबॉल जगत के 2 सबसे बड़े स्टार हैं। दोनों ही खिलाड़ी की भारत में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। रोनाल्डो अभी तक भारत नहीं आएं हैं लेकिन लियोनल मेसी एक बार भारत का दौरा कर चुके हैं। इस बीच खबर आ रही है कि लियोनल मेसी एक बार फिर भारत आने वाले हैं।

दरअसल, लियोनल मेसी साल 2011 में एक इंटरनेशनल मैच खेलने कोलकाता आए थे। यहां उनकी टीम अर्जेंटीना ने वेनेज़ुएला के खिलाफ एक इंटरनेशनल मैच खेला था। इस मैच को अर्जेंटीना की टीम 1-0 से जीतने में कामयाब रही थी। इस मैच के लिए जब मेसी भारत आए थे तो देश के कोने-कोने से फुटबॉल फैन अपने स्टार खिलाड़ी की एक झलक पाने के लिए कोलकाता पहुंच गए थे। लाखों की संख्या में पहुंची फैंस की भीड़ को संभालने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। अब एक बार फिर यही नजारा दिखने जा रहा है। जी हां, एक बार फिर से लियोनल मेसी भारत आने वाले हैं। केरल की सरकार ने ये जानकारी दी है।

केरल में दिखेगा मेसी का जलवा

केरल के खेल मंत्री वी अब्दुरहीमान ने बुधवार को खुलासा किया कि दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेसी सहित अर्जेंटीना की फुटबॉल टीम अगले साल एक इंटरनेशनल मैच के लिए राज्य का दौरा करेगी। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि मैच राज्य सरकार की पूरी निगरानी में आयोजित किया जाएगा।खेल मंत्री ने कहा कि इस हाई-प्रोफाइल फुटबॉल इवेंट के आयोजन के लिए सभी वित्तीय सहायता राज्य के व्यापारियों द्वारा प्रदान की जाएगी। साथ ही उन्होंने ऐतिहासिक अवसर की मेजबानी करने की केरल की काबिलियत पर भी भरोसा जताया। उन्होंने कहा कि मैच अगले साल आयोजित किया जाएगा, लेकिन तारीख की घोषणा अर्जेंटीना फुटबॉल महासंघ द्वारा तय प्रणाली के अनुसार की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि मैच ऐसे स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा, जिसमें कम से कम 50,000 लोग बैठ सकें। उन्होंने संकेत दिया कि मैच का आयोजन स्थल कोच्चि हो सकता है।

वर्ल्ड चैंपियन के इंतजार में फैंस

लियोनल मेसी की टीम अर्जेंटीना इस समय वर्ल्ड चैंपियन है। साल 2022 में कतर में आयोजित हुए फीफा वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना ने फ्रांस को हराकर वर्ल्ड कप जीता था। इसके साथ ही मेसी का सबसे बड़ा सपना पूरा हुआ था। अब भारत में इस वर्ल्ड चैंपियन टीम की दीदार होने जा रहा है। लंबे समय से केरल की सरकार मेसी अपने यहां बुलाने की प्लानिंग कर रही थी जो अब साकार होती नजर आ रही है। 

यह भी पढ़ें:

36 साल के इशांत शर्मा को लेकर आई बड़ी खबर, अचानक मिली टीम में जगह

अब इस टीम इंडिया का भी पाकिस्तान जाना हुआ कैंसिल, पाक बोर्ड ने कहा- हमें फर्क नहीं पड़ता

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement