Saturday, March 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप में लक्ष्य ने किया बड़ा उलटफेर, वर्ल्ड नंबर-2 को हरा क्वार्टरफाइनल में पहुंचे

ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप में लक्ष्य ने किया बड़ा उलटफेर, वर्ल्ड नंबर-2 को हरा क्वार्टरफाइनल में पहुंचे

भारत के लक्ष्य सेन ने आल इंग्लैंड चैंपियनशिप में दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी जोनाथन क्रिस्टी को सीधे गेम में हराकर उलटफेकर करते हुए क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Mar 14, 2025 11:15 IST, Updated : Mar 14, 2025 11:34 IST
Lakshya Sen
Image Source : GETTY लक्ष्य सेन

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप में बड़ा उलटफेर करते हुए दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी जोनाथन क्रिस्टी को सीधे गेम में हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली। लक्ष्य ने महज 36 मिनट में क्रिस्टी को 21-13, 21-10 के स्कोर से हराकर दमदार प्रदर्शन किया। इस जीत के साथ ही लक्ष्य ने क्रिस्टी के खिलाफ अपना हेड-टू-हेड रिकॉर्ड 3-4 कर लिया। पेरिस ओलंपिक के बाद यह पहली बार था जब तीसरी वरीयता प्राप्त क्रिस्टी और लक्ष्य आमने-सामने थे। लक्ष्य ने मुकाबले की शुरुआत से ही दबदबा बनाए रखा और बिना किसी कठिनाई के जीत दर्ज की।

महिला सिंगल्स में भारतीय अभियान समाप्त

महिला सिंगल्स में भारत की चुनौती समाप्त हो गई क्योंकि मालविका बंसोड को प्री-क्वार्टरफाइनल में जापान की अकाने यामागुची के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। 2 बार की वर्ल्ड चैंपियन यामागुची ने मात्र 33 मिनट में 21-16, 21-13 के सीधे गेम में जीत दर्ज की। इस जीत के साथ यामागुची का मालविका के खिलाफ रिकॉर्ड 4-0 हो गया। इससे पहले, पीवी सिंधू भी बुधवार को महिला सिंगल्स इवेंट से बाहर हो गई थीं, जिससे टूर्नामेंट में भारत की महिला एकल चुनौती पूरी तरह समाप्त हो गई।

मेन्स डबल्स में भारत को झटका लगा जब सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी चीन के हाओ नान शि और वेई हान जेंग के खिलाफ मैच से हटने को मजबूर हुई। चिराग की पुरानी पीठ की चोट दोबारा उभरने के कारण भारतीय जोड़ी को रिटायर होना पड़ा। उस समय वे 16-21, 2-2 के स्कोर पर खेल रहे थे।

मिक्स्ड डबल्स में भी भारत का सफर खत्म

मिक्स्ड डबल्स इवेंट में भी भारत की चुनौती समाप्त हो गई। रोहन कपूर और रुथविका शिवानी गड्डे की जोड़ी पांचवीं वरीयता प्राप्त चीनी जोड़ी झे फेंग यान और शिन वेई या के खिलाफ सीधे गेम में 10-21, 12-21 से हार गई और टूर्नामेंट से बाहर हो गई। लक्ष्य सेन की शानदार जीत ने टूर्नामेंट में भारतीय बैडमिंटन प्रशंसकों के लिए उम्मीदें बनाए रखी हैं, लेकिन महिला सिंगल्स, मेन्स डबल्स और मिक्स्ड डबल्स में भारतीय चुनौती समाप्त हो चुकी है। अब सभी की निगाहें पुरुष एकल में लक्ष्य सेन के अगले मुकाबले पर होंगी।

(PTI INPUTS)

यह भी पढ़ें:

टीम इंडिया से बाहर चल रहे युजवेंद्र चहल करेंगे वापसी, IPL 2025 के बाद इस टीम से खेलेंगे

IPL 2025 से पहले सैम करन को लेकर हुआ बड़ा ऐलान, बनाया गया इस टीम का कप्तान

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement