Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. खो-खो वर्ल्ड कप की ट्रॉफी और शुभंकर का हुआ अनावरण, दिल्ली में 13-19 जनवरी तक होगा टूर्नामेंट

खो-खो वर्ल्ड कप की ट्रॉफी और शुभंकर का हुआ अनावरण, दिल्ली में 13-19 जनवरी तक होगा टूर्नामेंट

Kho-Kho World Cup: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में 13 से 19 जनवरी तक पहले खो-खो वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाएगा जिसकी ट्रॉफी और शुभंकर का एक कार्यक्रम में अनावरण किया गया। इस टूर्नामेंट में पुरुषों की जहां कुल 21 टीमें हिस्सा लेंगी तो वहीं महिलाओं की 20 टीमें दिखाई देंगी।

Reported By : Abhay Parashar Written By : Abhishek Pandey Published : Jan 03, 2025 17:29 IST, Updated : Jan 03, 2025 19:40 IST
Kho Kho World Cup
Image Source : PTI खो-खो वर्ल्ड कप: ट्रॉफी और शुभंकर से उठा पर्दा।

Kho-Kho World Cup Trophy And Mascots: खो-खो के पहले वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में 13 से 19 जनवरी तक होने जा रहा है, जिसमें पुरुष और महिला दोनों ही कैटेगिरी के मुकाबले खेले जाएंगे। पहले वर्ल्ड के लिए दिल्ली में 3 जनवरी को हुए एक कार्यक्रम में ट्रॉफी और शुभंकर का अनावरण कर दिया गया। इस टूर्नामेंट में इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में 21 पुरुष और 20 महिला टीमें हिस्सा लेंगी। विश्व कप में दो ट्रॉफी होंगी - पुरुषों की चैंपियनशिप के लिए एक नीली ट्रॉफी और महिलाओं की स्पर्धा के लिए एक हरी ट्रॉफी। वहीं आधिकारिक शुभंकर के रूप में काम करने वाली जोड़ी ‘तेजस’ और ‘तारा’ को भी पेश किया गया। पुरुषों की चैंपियनशिप के लिए एक नीली ट्रॉफी और महिलाओं के इवेंट के लिए एक हरी ट्रॉफी। दोनों ट्रॉफियां अपने समकालीन डिजाइन के जरिए खो-खो की गतिशील भावना को दर्शाती हैं, जिसमें बहते हुए कर्व और सुनहरे रंग की आकृतियां बनी हुई हैं।

भारतीय पुरुष टीम नेपाल के खिलाफ खेलेगी पहला मुकाबला

पहले खो-खो वर्ल्ड कप में 20 देशों की पुरुष टीम हिस्सा ले रही हैं, जिसमें भारतीय पुरुष टीम टूर्नामेंट के पहले ही दिन अपना पहला मुकाबला नेपाल की टीम के खिलाफ खेलेगी। सभी टीमों को चार अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है जिसमें हर ग्रुप में टॉप-2 में रहने वाली टीमें क्वार्टर फाइनल के लिए अपनी जगह को पक्का करेंगी। भारतीय टीम को ग्रुप-ए में नेपाल के अलावा पेरू, ब्राजील और भूटान की टीम को जगह मिली है। वहीं अन्य ग्रुप को लेकर बात की जाए तो उसमें ग्रुप बी में दक्षिण अफ्रीका , घाना , अर्जेंटीना , नीदरलैंड और ईरान को जगह मिली है तो वहीं ग्रुप-सी में बांग्लादेश, श्रीलंका, दक्षिण कोरिया, अमेरिका और पोलैंड की टीम है। ग्रुप-डी में इंग्लैंड, जर्मनी, मलेशिया, ऑस्ट्रेलिया और केन्या की टीम है।

महिला टीम 14 जनवरी को खेलेगी साउथ कोरिया के खिलाफ मैच

भारतीय महिला खो-खो टीम वर्ल्ड कप में अपना पहला मुकाबला 14 जनवरी को साउथ कोरिया की टीम के खिलाफ खेलेगी। वहीं उनके साथ ग्रुप-ए में ईरान और मलेशिया की टीम को भी जगह मिली है। इसके अलावा ग्रुप-बी में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, केन्या, युगांडा और नीदरलैंड की टीम है जबकि ग्रुप-सी में नेपाल, भूटान, श्रीलंका , जर्मनी और बांग्लादेश। इसके अलावा ग्रुप-डी में दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, पोलैंड, पेरू और इंडोनेशिया शामिल है।

वर्ल्ड के सभी महाद्वीप से 1-1 टीम ले रही हिस्सा

खो-खो वर्ल्ड कप को लेकर सेक्रेट्री सुधांशु मित्तल ने कहा कि विश्व के सारे महाद्वीप से एक-एक कंट्री जरूर इस टूर्नामेंट में शामिल होने के लिए पहुंच रही है, 24 कंट्री इस टूर्नामेंट में शामिल होने के लिए पहुंच गईं हैं। यह खेल माटी से मेट पर गया और यह सारे विश्व में फैल गया है। इस टूनामेंट से पहले एक ओपिनिंग सेरेमनी होगी। अभी तक 4 लाख बच्चे इस खेल के साथ जुड़े हैं उनका रजिस्ट्रेशन हो चुका है। हम अपने सभी स्टेकहोल्डर्स के बहुत आभारी हैं जो खो-खो वर्ल्ड कप 2025 के उद्घाटन संस्करण का सपोर्ट में शामिल होंगे। विश्व कप को डिज्नी+ हॉटस्टार पर मुफ्त में लाइव स्ट्रीम किया जाएगा और डीडी स्पोर्ट्स पर भी मुफ्त में प्रसारित किया जाएगा और इससे भारत के स्वदेशी खेल को बहुत बढ़ावा मिलेगा। यह वर्ल्ड खेल को ओलंपिक में ले जाने की दिशा में पहला कदम है और हमारे सभी भागीदारों की मदद से हम दुनिया को खो-खो की खूबसूरती दिखाने की उम्मीद करते हैं।

खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव श्री एम.एस. त्यागी ने कहा कि यह वर्ल्ड कप कप खो-खो के लिए एक महत्वपूर्ण पल है जो हमारे स्वदेशी खेल को एक वैश्विक इवेंट में बदल रहा है। 24 देशों से मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया खो-खो की सार्वभौमिक अपील और खेल के माध्यम से विविध संस्कृतियों को एकजुट करने की इसकी क्षमता को दर्शाती है। विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे और हमारे सम्मानित स्टेकहोल्डर्स के समर्थन के साथ हमें एक ऐसा टूर्नामेंट आयोजित करने का भरोसा है जो खेल उत्कृष्टता में नए मानक स्थापित करेगा और खो-खो को अंतर्राष्ट्रीय मंच पर एक गतिशील आधुनिक खेल के रूप में स्थापित करेगा।

खो-खो वर्ल्ड कप मुकाबलों का होगा दूरदर्शन और डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर सीधा प्रसारण

13 से 19 जनवरी तक इंदिरा गांधी इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में होने वाले पुरुष और महिलाओं के पहले खो-खो वर्ल्ड कप के मैचों का सीधा प्रसारण टीवी पर दूरदर्शन पर किया जाएगा। वहीं फैंस इस टूर्नामेंट के मुकाबलों को ऑनलाइन डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर भी देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें

Rohit Sharma: चैंपियंस ट्रॉफी में भी नहीं मिलेगी कप्तानी, कौन संभालेगा टीम इंडिया की कमान?

जसप्रीत बुमराह ने उस्मान ख्वाजा को आउट कर बनाया कीर्तिमान, 8 साल बाद दोहराया गया इतिहास

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement