Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. जूनियर एशिया कप के फाइनल में टीम इंडिया की एंट्री, खिताब के लिए इस टीम से होगा मुकाबला

जूनियर एशिया कप के फाइनल में टीम इंडिया की एंट्री, खिताब के लिए इस टीम से होगा मुकाबला

भारतीय हॉकी टीम ने महिला जूनियर एशिया कप 2024 के फाइनल में जगह बना ली है। सेमीफाइनल में जापान के खिलाफ भारतीय प्लेयर्स ने कमाल का प्रदर्शन किया।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Dec 15, 2024 0:02 IST, Updated : Dec 15, 2024 0:02 IST
IND vs JPN- India TV Hindi
Image Source : @ASIA_HOCKEY भारत बनाम जापान

डिफेंडिंग चैंपियन भारत ने शनिवार को ओमान की राजधानी मस्कट में जापान पर 3-1 की जीत के साथ अपना दबदबा कायम रखते हुए महिला जूनियर एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली। मुमताज खान (चौथे), साक्षी राणा (पांचवें), दीपिका (13वें) ने पहले क्वार्टर में गोल किए जबकि जापान के लिए निको मारुयामा ने 23वें मिनट में सांत्वना गोल किया। ज्योति सिंह की अगुवाई वाली भारतीय टीम के लिए शुरुआती क्वार्टर में यह एकतरफा रहा जब सुनलिता टोप्पो ने खेल के दूसरे मिनट में खतरनाक गेंद को रोकने के लिए तेजी से दौड़कर जापान के ड्रैग-फ्लिक के मौके को विफल कर दिया। भारत ने दो मिनट बाद गलती का फायदा उठाकर बढ़त बना ली। एक मिनट बाद साक्षी राणा ने एक और मैदानी गोल करके गत विजेता को 2-0 से आगे कर दिया। 

भारत ने ग्रुप मैच में चीन से मिली हार से सबक सीखा। पहले क्वार्टर में दो मिनट रहते भारत को एक पेनल्टी स्ट्रोक मिला जिसे दीपिका ने गोल में बदलकर स्कोर 3-0 कर दिया। दूसरे क्वार्टर में जापान ने कुछ मौकों पर प्रतिद्वंद्वी सर्कल में घुसने की कोशिश की, लेकिन मजबूत डिफेंस के कारण उन्हें नाकाम कर दिया गया। जापान की खिलाड़ियों ने आखिरकार 23वें मिनट में पहला गोल किया जिससे अंतर कम हुआ और अंत तक यही स्कोर रहा। खिताबी मुकाबले में भारत का सामना चीन से होगा जिसने दूसरे सेमीफाइनल में पिछले चरण के उप विजेता साउथ कोरिया को 4-1 से हराया।

जूनियर टीम के पास इतिहास रचने का मौका

जूनियर महिला टीम के पास अब सीनियर महिला टीम का बड़ा कारनामा दोहराने का शानदार मौका होगा। हाल ही में सीनियर महिला टीम ने फाइनल में चीन को हराकर महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था। बिहार के राजगीर में पिछले महीने खेले गए इस टूर्नामेंट में भारतीय महिला हॉकी टीम ने फाइनल में चीन को 1-0 से हराकर तीसरी बार महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था। 

(Inputs- PTI)

यह भी पढ़ें:

विराट कोहली फ्लॉप भी हुए तो रच देंगे इतिहास, ऐसा करिश्मा करने वाले बनेंगे दुनिया के दूसरे बल्लेबाज

IND vs PAK: महामुकाबले के लिए हो जाइए तैयार, जानिए कब और कैसे देख सकेंगे LIVE

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement