Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. Jeremy Lalrinnunga CWG 2022: जेरेमी ने वेटलिफ्टिंग में जीता स्वर्ण पदक, भारत को मिला पांचवां मेडल

Jeremy Lalrinnunga CWG 2022: जेरेमी ने वेटलिफ्टिंग में जीता स्वर्ण पदक, भारत को मिला पांचवां मेडल

Jeremy Lalrinnunga CWG 2022: बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को वेटलिफ्टिंग में पांचवा मेडल और दूसरा स्वर्ण पदक जेरेमी लालरिनुंगा ने दिलाया है।

Written By: Priyam Sinha @@PriyamSinha4
Updated on: August 01, 2022 6:40 IST
जेरेमी लालरिनुंगा- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV जेरेमी लालरिनुंगा

Highlights

  • जेरेमी ने स्नैच राउंड में उठाया 140 किलोग्राम का सर्वाधिक वजन
  • क्लीन एंड जर्क में जेरेमी ने 160 किलोग्राम का वेट उठाकर जीता गोल्ड
  • भारत को वेटलिफ्टिंग में मिला दूसरा स्वर्ण

Jeremy Lalrinnunga CWG 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की प्रतियोगिता के दूसरे दिन जहां भारत की झोली में चार मेडल आए। वहीं तीसरे दिन 67 किलोग्राम वेटलिफ्टिंग में लालरिनुंगा जेरेमी ने स्वर्ण पदक अपने नाम करके भारत का खाता खोला। उन्होंने स्नैच राउंड में 140 किलोग्राम और क्लीन एंड जर्क में 160 किलोक्राम का भार उठाकर भारत के लिए बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में पांचवां मेडल जीता।

कैसे जेरेमी ने जीता गोल्ड मेडल?

स्नैच राउंड

  • जेरेमी ने पहले प्रयास में उठाया 136 किलो का वजन :- जेरेमी लालरिनुंगा ने स्नैच राउंड के पहले प्रयास में सबसे ज्यादा 136 किलो का वजन उठाया और इसके साथ ही गेम्स रिकॉर्ड भी बना दिया। वह दूसरे प्रयास में 140 किलो का वजन उठाएंगे।
  • जेरेमी का जलवा, दूसरे प्रयास में 140 किलो का वजन उठाया:- जेरेमी ने दूसरे प्रयास में 140 किलो का वजन उठाकर नया गेम्स रिकॉर्ड बना दिया है। वह स्नैच राउंड में पहले स्थान पर हैं और तीसरे प्रयास में 143 किलो का वजन उठाएंगे।
  • जेरेमी तीसरे प्रयास में नहीं उठा पाए 143 किलो:- जेरेमी ने तीसरे प्रयास में 143 किलो का वजन उठाने की कोशिश की लेकिन यहां वह चूक गए। 

क्लीन एंड जर्क राउंड

  • फिर जेरेमी ने किया कमाल:- फिर शुरुआत हुई क्लीन एंड जर्क राउंड की जिसमें जेरेमी ने पहले राउंड में 154 किलोग्राम का भार उठाया और वह परेशानी से जूझते दिखे।
  • चोट के बाद भी नहीं थमे जेरेमी:- चोट लगी और वह परेशानी में नजर आए इसके बावजूद उन्होंने दूसरे अटेम्प्ट में 160 किलोग्राम का भार उठाया और सभी को हैरान कर दिया। लेकिन इसके बाद फिर वह बोर्ड पर बैठ गए और परेशानी में नजर आए।
  • जेरेमी ने स्वर्ण पदक किया अपने नाम:- तीसरे प्रयास में जेरेमी ने 165 किलोग्राम क्लेम किया लेकिन वह उठा नहीं पाए और जर्क के दौरान वह वजन संभाल नहीं पाए और अपना हाथ पकड़ कर गिर पड़े। इस तरह उन्होंने स्नैच में 140 और क्लीन एंड जर्क में 160 किलो भार उठाकर कुल 300 किलोग्राम के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

गौरतलब है कि इन खेलों में इससे पहले भारत के लिए चारों पदक वेटलिफ्टिंग में दूसरे दिन आए थे। मीराबाई चानू ने स्वर्ण पदक जीता था और बिंद्यारानी देवी ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया था। इसके अलावा संकेत सरगर ने सिल्वर मेडल और गुरुराज पुजारी ने ब्रान्ज मेडल अपने नाम किया था।

Koo AppIndia’s 2nd GOLD at #Birmingham2022 Commonwealth Games!! Weightlifter #JeremyLalrinnunga bags GOLDon his debut at #CWG2022 in the Men’s 67kg category with a humongous lift of 300kg (GR) (Snatch: 140kg, Clean & Jerk: 160kg). With that, India’s medal tally reaches 5 with 2 GOLD medals. Well done, Champ!! Remarkable victory! #Jeremy #CommonwealthGames2022 #Gold #India4CWG2022 #CWGIndia

View attached media content

- YASMinistry (@YASMinistry) 31 July 2022

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement