
पंजाब की पावरलिफ्टर जसप्रीत कौर ने खेलो इंडिया पैरा गेम्स (केआईपीजी) के चौथे दिन 45 किग्रा वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना ही नेशनल रिकॉर्ड तोड़कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। उन्होंने 101 किग्रा भार उठाकर नया रिकॉर्ड बनाया, जिससे वह इस साल केआईपीजी में रिकॉर्ड तोड़ने वाली पहली एथलीट बन गईं। इससे पहले, 2023 संस्करण में भी कौर ने इसी इवेंट में गोल्ड मेडल जीता था और उस समय 100 किग्रा भार उठाकर रिकॉर्ड बनाया था। पुरुषों की 54 किग्रा भारवर्ग में मनीष ने भी 166 किग्रा वजन उठाकर नया नेशनल रिकॉर्ड स्थापित किया।
तमिलनाडु और हरियाणा शीर्ष पर
रविवार तक कुल 132 गोल्ड मेडल जीत लिए गए हैं। मेडल टैली में तमिलनाडु और हरियाणा 24-24 गोल्ड के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं, जबकि राजस्थान और उत्तर प्रदेश क्रमशः 17 और 16 गोल्ड मेडल के साथ दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। 31 साल की जसप्रीत कौर ने अपने प्रदर्शन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वह इस बार खुद को और भी बेहतर साबित करना चाहती थीं।
उन्होंने बताया कि उनका 2022 में राष्ट्रीय स्तर पर डेब्यू हुआ था और तब से उन्होंने लगातार खुद को मजबूत किया है। केवल दो साल में उन्होंने 16 किग्रा अधिक भार उठाने की उपलब्धि हासिल की, जो आसान नहीं था। कौर ने न केवल कड़ी ट्रेनिंग की बल्कि नई तकनीकों को अपनाया और आहार में बदलाव करके फिटनेस पर विशेष ध्यान दिया। हालांकि, उनकी सबसे बड़ी चुनौती मानसिक तनाव से निपटना था। बचपन में मात्र तीन साल की उम्र में पोलियो का शिकार हुई कौर को यह समझने में समय लगा कि ताकत और मांसपेशियां विकसित होने में वक्त लगता है। लगातार मेहनत और समर्पण से उन्होंने तीन वर्षों में यह मुकाम हासिल किया।
तीरंदाज शीतल देवी ने पायल नाग को हराया
जम्मू-कश्मीर की शीतल देवी, जो बिना हाथों के तीरंदाजी करती हैं और पैरालंपिक पदक विजेता भी हैं, ने बहुप्रतीक्षित मुकाबले में ओडिशा की पायल नाग को हराकर गोल्ड मेडल जीता। जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में हुए इस रोमांचक मुकाबले में गत विजेता शीतल ने 109-103 के स्कोर से बाजी मारी। राकेश कुमार (40 वर्ष) और ज्योति बालियान (30 वर्ष) ने भी अपने-अपने मुकाबलों में गोल्ड मेडल जीते।
(PTI Inputs)