Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. ISL 2021-22: इंडियन सुपर लीग के सेमीफाइनल और फाइनल मैचों की तारीखों की हुई घोषणा

ISL 2021-22: इंडियन सुपर लीग के सेमीफाइनल और फाइनल मैचों की तारीखों की हुई घोषणा

इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2021-22 का फाइनल 20 मार्च को फतोर्डा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। इस लीग के आयोजक ने गुरुवार को जानकारी दी।

Edited by: India TV Sports Desk
Published : February 17, 2022 17:09 IST
ISL final to be held in Fatorda on March 20 (representative image)
Image Source : TWITTER/ISL ISL final to be held in Fatorda on March 20 (representative image)

Highlights

  • इंडियन सुपर लीग का फाइनल 20 मार्च को फतोर्डा में आयोजित किया जाएगा
  • पहले चरण का सेमीफाइनल 11 मार्च और 12 मार्च को होगा
  • इस सीजन के सेमीफाइनल में 'अवे गोल' नियम लागू नहीं होगा

इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2021-22 का फाइनल 20 मार्च को फतोर्डा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। इस लीग के आयोजक ने गुरुवार को जानकारी दी। पहले चरण का सेमीफाइनल 11 मार्च और 12 मार्च को होगा। जबकि दूसरे चरण का सेमीफाइनल 15 मार्च और 16 मार्च को होना है।

आईएसएल के सबसे करीबी मुकाबले में से एक में, नौ टीमें अभी भी सेमीफाइनल में आगे बढ़ने के लिए संघर्ष में हैं। सीजन 2021-22 अब तक का सबसे अधिक प्रतिस्पर्धी आईएसएल रहा है, जिसमें मौजूदा शीर्ष टीम हैदराबाद एफसी (29) और नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी (10) के बीच 11वें स्थान पर केवल 19 अंकों का अंतर है। इस सीजन के सेमीफाइनल में 'अवे गोल' नियम लागू नहीं होगा।  लीग चरण 7 मार्च को समाप्त होगा। तालिका में शीर्ष पर रहने वाली टीम को लीग शील्ड का ताज पहनाया जाएगा, जो अगले सत्र में एएफसी चैंपियंस लीग में सीधे ग्रुप-स्टेज में प्रवेश अर्जित करेगी।

Road Safety World Series: भारत में मई-जून के महीने में खेला जाएगा रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज़ क्रिकेट टूर्नामेंट

हीरो आईएसएल 2021-22 सेमीफाइनल और अंतिम तारीख:

शुक्रवार, 11 मार्च - सेमीफाइनल 1 - पहला चरण

शनिवार, 12 मार्च - सेमीफाइनल 2 - पहला चरण

मंगलवार, 15 मार्च - सेमीफाइनल 1 - दूसरा चरण

बुधवार, 16 मार्च - सेमीफाइनल 2 - दूसरा चरण

रविवार, 20 मार्च - फाइनल

इनपुट- आईएएनएस

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement