Wednesday, March 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. ISL : हैदराबाद ने नार्थईस्ट यूनाईटेड को 5-1 से दी करारी शिकस्त

ISL : हैदराबाद ने नार्थईस्ट यूनाईटेड को 5-1 से दी करारी शिकस्त

सब्सीट्यूट खिलाड़ी अनिकेत जाधव ने 90वें और जेवियर सिवेरियो ने इंजुरी टाइम के तीसरे मिनट में पांचवां गोल किया।

Edited by: Bhasha
Updated : December 14, 2021 9:12 IST
ISL, Hyderabad, NorthEast United, Football, sports
Image Source : TWITTER/ISL Hyderabad vs NorthEast 

Highlights

  • हैदराबाद ने नॉर्थईस्ट को हराकर पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंचा
  • इस जीत से अब हैदराबाद के 10 अंक हो गये हैं
  • नार्थईस्ट को इस सीजन में यह चौथी हार का सामना करना पड़ा

हैदराबाद एफसी ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में सोमवार को नार्थईस्ट यूनाईटेड को 5-1 से करारी शिकस्त देकर अंकतालिका में दूसरा स्थान हासिल कर लिया। चिंगलेनसना सिंह (12वें मिनट) ने हैदराबाद की तरफ से पहला गोल किया जिसके बाद बार्थोलोमेउ ओगबेचे (27वें और 78वें मिनट) ने दो गोल किये। 

सब्सीट्यूट खिलाड़ी अनिकेत जाधव ने 90वें और जेवियर सिवेरियो ने इंजुरी टाइम के तीसरे मिनट में पांचवां गोल किया। 

पिछले सत्र तक हैदराबाद की तरफ से खेलने वाले लालडानमाविया राल्टे ने नार्थईस्ट की तरफ से एकमात्र गोल 43वें मिनट में किया। इस जीत से हैदराबाद के 10 अंक हो गये हैं और वह शीर्ष पर काबिज मुंबई सिटी से अब केवल दो अंक पीछे है। 

नार्थईस्ट को चौथी हार का सामना करना पड़ा और वह चार अंक के साथ 10वें स्थान पर खिसक गया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement