Highlights
- रविवार को खेला जाएगा इंडियन सुपर लीग का फाइनल मुकाबला
- कोई भी टीम जीते, लेकिन इस बार नया चैंपियन मिलना हुआ तय
- केरला ब्लास्टर्स तीसरी बार फाइनल में खेलेगी, लेकिन ट्रॉफी से दूर
इंडियन सुपर लीग यानी आईएसएल को इस बार नया विजेता मिलना बिल्कुल तय हो गया है। रविवार को फाइनल में केरला ब्लास्टर्स की टीम हैदराबाद एफसी के खिलाफ खेलने के लिए मैदान पर उतरेगी। हैदराबाद एफसी पहली बार फाइनल में पहुंची है, जबकि केरला ब्लास्टर्स तीसरी बार फाइनल में खेलेगी। लेकिन तीन बार फाइनल में जाने के बाद भी टीम खिताब पर कब्जा नहीं कर सकी है। केरला ब्लास्टर्स ने 2014 और 2016 में फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन दोनों मौकों पर उन्हें एटीके से हार का सामना करना पड़ा, जिससे उसका आईएसएल ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया था।
रोचक होगा फाइनल का मुकाबला
हैदराबाद एफसी ने एटीके मोहन बागान से सेमीफाइनल के दूसरे चरण में मिली 0-1 की हार के बावजूद कुल 3-2 के स्कोर से फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है। हैदराबाद एफसी ने पहला चरण 3-1 से जीता था, जिसमें उसके लिए बार्थोलोम्यू ओगबेचे, यासिर मोहम्मद और जेवियर सिवेरियो ने गोल किए थे। वहीं केरला ब्लास्टर्स एफसी ने जमेशदपुर एफसी से 1-1 से ड्रा खेलने के बाद 2016 में पहली बार आईएसएल फाइनल में प्रवेश किया। उसने लीग शील्ड विजेता जमशेदपुर एफसी पर दो चरण के सेमीफाइनल में कुल 2-1 के स्कोर से फाइनल में जगह बनाई। उसने पहले चरण के मैच में जमशेदपुर एफसी को 1-0 से हराया था जिसमें उसके लिये सहल अब्दुल समद ने गोल दागा था।