Highlights
- एफसी गोवा ने एससी ईस्ट बंगाल को हराकर ISL के इस सीजन में दर्ज की पहली जीत
- मैच के 79वें मिनट में नोगुएरा ने गोल करके गोवा को जीत दिला दी
- जीत के साथ गोवा की टीम प्वाइंट्स टेबल में 4 मैचों में 3 अंकों के साथ 10वें स्थान पर
एफसी गोवा ने एससी ईस्ट बंगाल को बेहद रोमांचक मुकाबले में 4-3 से हराकर इंडियन सुपर लीग फुटबॉल में इस सीजन में पहली जीत दर्ज की। ईस्ट बंगाल अभी तक एक भी मैच नहीं जीत सका है। गोवा को 14वें मिनट में अलबर्टो नोगुएरा ने बढत दिलाई लेकिन 26वें मिनट में अंतोनियो पेरोसेविच ने बराबरी का गोल दाग दिया। गोवा के लिये दूसरा गोल जॉर्ज ओर्तिज ने 32वें मिनट में किया। इसके पांच मिनट बाद हालांकि आमिर देरविसेविच ने ईस्ट बंगाल के लिये बराबरी का गोल किया। अंतोनियो ने 44वें मिनट में आत्मघाती गोल करके गोवा को फिर बढत लेने का मौका दे दिया। हाफ टाइम तक गोवा की टीम 3-2 से आगे थी।
दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिये रहाणे की उपकप्तानी और ईशांत की टीम में जगह नहीं?
वहीं मैच के पेरोसेविच ने 59वें मिनट में ईस्ट बंगाल के लिये बराबरी का गोल किया। इसके बाद दोनों ही टीमों ने एक दूसरे के गोल पोस्ट पर लगातार हमले बोले। दोनों ही टीमों के पास गोल करने के कई शानदार मौके भी आए। हालांकि मैच के 79वें मिनट में नोगुएरा ने गोल करके गोवा को जीत दिला दी। जीत के साथ गोवा की टीम प्वाइंट्स टेबल में 4 मैचों में 3 अंकों के साथ 10वें स्थान पर है, वहीं ईस्ट बंगाल की टीम 5 मैचों में 2 अंकों के साथ आखिरी पायदान पर काबिज है।