![Goa v Odisha,Goa,Odisha,Indian Super League, isl 2021-22, fc goa, odisha fc, fc goa vs odisha fc mat](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
Highlights
- इस ड्रॉ मैच के कारण ओडिशा के प्ले ऑफ में क्वालीफाई करने की उम्मीदों का झटका लगा है
- ड्रॉ के बावजूद ओडिशा की टीम अंक तालिका में आठवें से सातवें स्थान पर पहुंच गई है
एफसी गोवा के एलेक्जेंडर रोमारियो जेसुराज ने आखिरी सीटी बजने से कुछ सेकेंड पहले हेडर से गोल कर इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल प्रतियोगिता में ओडिशा एफसी के हाथों से जीत छीन ली। मैच के इंजुरी समय (90+5 मिनट) में किये गये इस गोल से गोवा ने पिछड़ने के बाद स्कोर 1-1 से बराबर किया।
इस ड्रॉ मैच के कारण ओडिशा के प्ले ऑफ में क्वालीफाई करने की उम्मीदों का झटका लगा है। इस ड्रॉ के बावजूद ओडिशा की टीम अंक तालिका में आठवें से सातवें स्थान पर पहुंच गई है। टीम ने 14 मैचों में पांच जीत और तीन ड्रॉ से 18 अंक जुटा लिए हैं।
यह भी पढ़ें- ICC U19 World Cup: सेमीफाइनल से पहले भारतीय कप्तान यश ढुल ने किया प्लान का खुलासा
वहीं, गोवा इस ड्रॉ से नौवें स्थान पर बनी हुई है। टीम के 15 मैचों में 15 अंक है। मैच का पहला गोल 61वें मिनट में आया, जब ब्राजील के अग्रिम पंक्ति के खिलाड़ी जोनाथस क्रिस्टियन ने पेनल्टी किक को गोल में बदल कर ओडिशा एफसी को 1-0 से आगे कर दिया। चार मिनट के स्टॉपेज समय में मिडफील्डर जेसुराज के हेडर ने हारी बाजी पलट दी।
सब्सीट्यूट खिलाड़ी के रूप में उतरे जेसुराज के सनसनीखेज गोल से गोवा मैच को 1-1 से ड्रॉ कराने में सफल रहा।