इंडियन सुपर लीग के 11वें सीजन की शुरुआत 13 सितंबर से हो रही है जिसमें पहला मुकाबला मोहन बगान और मुंबई सिटी एफसी की टीम के बीच कोलकाता के मैदान पर खेला जाएगा। भारत में ये फुटबॉल का सबसे बड़ा टूर्नामेंट है जिसमें कुल 13 टीमें हिस्सा ले रही हैं। मोहन बगान की टीम ने पिछले सीजन में 22 मुकाबलों में से 14 में जीत हासिल करते हुए प्वाइंट्स टेबल में टॉप किया था और चैंपियनशिप को अपने नाम। वहीं मुंबई सिटी एफसी ने मारीनर्स के खिलाफ फाइनल मुकाबले में 3-1 से जीत हासिल करने के साथ प्रीमियरशिप को जीता था। नए सीजन में दोनों ही टीमों में ट्रांसफर विंडो के बाद कुछ बड़े बदलाव भी देखने को मिलेंगे।
मोहम्मडन एससी करेगी आईएसएल में डेब्यू
कोलकाता के मशहूर फुटबॉल क्लब मोहम्मडन एससी पहली बार आईएसएल का हिस्सा बनी है, जिसमें वह डूरंड कप 2024 की विजेता नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के खिलाफ अपना पहला मुकाबला 16 सितंबर को खेलेगी। पहले हफ्ते के खेल में सबसे बड़ा मुकाबला सुनील छेत्री की टीम बेंगलुरु एफसी और ईस्ट बंगाल के बीच खेला 14 सितंबर को बेंगलुरु के कांतीरावा स्टेडियम में खेला जाएगा।
कब और कहां देखें इंडियन सुपर लीग 2024-25 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और टेलीकास्ट
इंडियन सुपर लीग 2024-25 सीजन की शुरुआत जहां 13 सितंबर से हो रही है तो वहीं आईएसएल की तरफ से अभी पहले 84 मुकाबलों के शेड्यूल का ऐलान किया गया है। सभी मैचों की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7:30 पर होगी। भारतीय फुटबॉल फैंस इन मैचों का टीवी पर सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स 18 के नेटवर्क चैनल पर देख सकते हैं। वहीं मैचों की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा की एप्लीकेशन और वेबसाइट पर किया जाएगा। ऐसे में आप अपनी स्मार्ट टीवी पर इन मैचों को या तो जियो सिनेमा की एप या फिर वेबसाइट पर जाकर फ्री में देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें
आईपीएल रिटेंशन पॉलिसी में हो सकता है बड़ा बदलाव, कब तक आने की संभावना!