दुनियाभर के टॉप शटलर्स इस वक्त इंडोनेशिया ओपन में एक-दूसरे का सामना कर रहे हैं। वहीं भारत के भी कई स्टार खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में अपना जलवा दिखा रहे हैं। इस टूर्नामेंट में भारत के लिए गुरुवार का दिन ज्यादा खास नहीं रहा। भारत की स्टर शटलर पीवी सिंधु इस टूर्नामेंट के पहले ही राउंड में बाहर हो गई हैं। वहीं किदांबी श्रीकांत अगले राउंड में पहुंचने में कामयाब रहे हैं।
श्रीकांत अगले दौर में
पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 किदांबी श्रीकांत और थॉमस कप स्वर्ण पदक विजेता एचएस प्रणय क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं, जबकि दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु इंडोनेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट से बाहर हो गईं। श्रीकांत ने अपने ही देश के लक्ष्य सेन को सीधे गेम में 21-17, 22-20 से हराया जबकि यहां 7वीं वरीयता प्राप्त प्रणय ने हांगकांग के एनजी का लॉन्ग एंगस को 43 मिनट में 21-18, 21-16 से हराया। 2016 में रियो ओलंपिक में रजत पदक और 2020 टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली पूर्व विश्व चैंपियन सिंधु 29 मिनट तक चले मुकाबले में ताई जू यिंग से 18-21, 16-21 से हार गईं।
प्रियांशु राजावत हारे
युवा शटलर प्रियांशु राजावत ने इंडोनेशिया के एंथोनी सिनिसुका गिनटिंग को कड़ी टक्कर दी और पहला गेम जीतने के बावजूद एक घंटे से अधिक समय तक चले मुकाबले में 22-20, 15-21, 15-21 से हार गए। सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और सातवीं वरीयता प्राप्त चिराग शेट्टी की शीर्ष पुरुष युगल जोड़ी भी चीन के हे जिंग टिंग और झोउ हाओ डोंग को 46 मिनट में 21-17, 21-15 से सीधे गेमों में हराकर अंतिम 8 में पहुंच गई।
सेन को झेलनी पड़ी हार
इससे पहले, 2021 विश्व चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में भारत के श्रीकांत ने हमवतन लक्ष्य को सीधे गेमों में हराया था। श्रीकांत, जो उस मैच में लक्ष्य को हराकर ह्यूएलवा, स्पेन में 2021 विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचे थे और सिंगापुर के लोह कीन यू से हार गए थे, इस बीडब्ल्यूएफ के अंतिम-8 चरण के लिए क्वालीफाई करने के लिए 21-17, 22-20 से विजेता बने। वल्र्ड टूर सुपर 1000 इवेंट जिसकी कुल पुरस्कार राशि 1,250,000 अमेरिकी डॉलर है।