Monday, November 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. UWW Ranking Series: भारतीय महिला पहलवानों ने सबको किया चित, 5वां गोल्ड मेडल डाला झोली में

UWW Ranking Series: भारतीय महिला पहलवानों ने सबको किया चित, 5वां गोल्ड मेडल डाला झोली में

सरिता मोर ने UWW रैंकिंग सीरीज में 2022 सीजन का पहला स्वर्ण पदक अपने नाम किया जो इस प्रतियोगिता में भारत का पांचवां गोल्ड मेडल है।

Written by: Ranjeet Mishra @MishraRanjeet23
Updated on: June 05, 2022 12:06 IST
यूडब्ल्यूडब्ल्यू...- India TV Hindi
Image Source : TWITTER यूडब्ल्यूडब्ल्यू रैंकिंग सीरीज में सरिता मोर ने जीता गोल्ड मेडल

Highlights

  • UWW रैंकिंग सीरीज में भारतीय महिला पहलवानों का दमदार प्रदर्शन
  • सरिता मोर ने 59 किग्रा वर्ग में जीता स्वर्ण पदक
  • प्रतियोगिता में 5 गोल्ड समेत 10 मेडल पर भारत का कब्जा

भारतीय पहलवान सरिता मोर ने UWW रैंकिंग सीरीज कंपिटीशन बोलाट तुरलिखानोव कप में सामने आने वाली दुनिया की हर पहलवान का सूपड़ा साफ कर दिया। सरिता ने 59 किलोग्राम वर्ग का खिताब जीतने के दौरान महज दो अंक गंवाये। इस शानदार प्रदर्शन के साथ उन्होंने 2022 सीजन का पहला स्वर्ण पदक भी अपने नाम कर लिया जो इस प्रतियोगिता में भारत का पांचवां गोल्ड मेडल है।

सरिता मोर ने तीनों मुकाबले जीतकर झोली में डाला गोल्ड

सरिता तुरलिखानोव कप में तीन मुकाबलों के लिये मैट पर उतरी और तीनों में जीत हासिल की, जिसमें अजरबेजान की झाला अलियेवा पर तकनीकी बढ़त से जीत दर्ज करना शामिल है। भारतीय पहलवान ने बाकी के तमाम विरोधी पहलवानों को आसानी से शिकस्त दी। जीत के बाद सरिता ने कहा, ‘‘मानती हूं कि एशियाई चैम्पियनशिप की तुलना में यहां कंपिटीशन का लेवल थोड़ा कम था। लेकिन मैंने 57 और 59 किलोग्राम वर्ग की एंट्री लिस्ट देखी थी, 59 किलोग्राम में बेहतर पहलवान थे लिहाजा मैंने इसमें हिस्सा लिया। मेरा लक्ष्य पेरिस ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करना है, ऐसी जीत से आत्मविश्वास बढ़ता है।’’

मनीषा ने स्वर्ण पदक पर किया कब्जा

भारतीय पहलवान मनीषा ने 65 किलोग्राम के फाइनल में अजरबेजान की एलिस मानोलोवा पर 8-0 की जबरदस्त जीत दर्ज कर स्वर्ण पदक को अपनी झोली में डाला। यह सीनियर लेवल पर मनीषा का पहला इंटरनेशनल गोल्ड मेडल है। इससे पहले उन्होंने अप्रैल 2022 में एशियाई चैम्पियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता था।

बिपाशा ने रजत पदक से किया संतोष

बिपाशा को तुरलिखानोव कप के 72 किलोग्राम वर्ग में घरेलू प्रबल दावेदार झामिला बाकबरजिनोवा से 5-7 से हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा। अब तक जूनियर प्रतियोगिताओं में शिरकत करती रही बिपाशा का यह सीनियर लेवल पर पहला पदक है।

सुषमा शौकीन का प्रभावशाली प्रदर्शन

हालांकि, सुषमा शौकीन ने 55 किलोग्राम वर्ग में कांस्य पदक जीता, लेकिन उनका प्रदर्शन प्रभावित करने वाला था। उन्होंने प्ले-ऑफ में कजाखस्तान की ऐनूर अशीमोवा को महज दो मिनट के भीतर चित कर दिया।

पुरूषों के फ्रीस्टाइल कैटेगरी में मोहित ने 125 किलोग्राम में सारदोरबेक खोलमातोव पर 8-2 की जीत दर्ज कर कांस्य पदक अपने नाम किया। तुरलिखानोव कप में भारत के पदकों की संख्या 10 हो चुकी है, जिसमें मानसी (57 किग्रा), साक्षी मलिक (62 किग्रा), दिव्या काकरान (68 किग्रा) के स्वर्ण पदक शामिल हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement