Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. मुश्किलों से भरा रहा भारतीय रोइंग स्टार बलराज का जीवन, पेरिस ओलंपिक में कर रहे कमाल

मुश्किलों से भरा रहा भारतीय रोइंग स्टार बलराज का जीवन, पेरिस ओलंपिक में कर रहे कमाल

ओलंपिक 2024 में भारतीय रोइंग एथलीट बलराज पंवार ने रेपेचेज राउंड में 7:12.41 सेकेंड का समय लेकर दूसरा स्थान हासिल किया और वह क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Jul 28, 2024 14:46 IST, Updated : Jul 28, 2024 14:46 IST
balraj panwar
Image Source : PTI बलराज पंवार

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय एथलीटों ने अपना कमाल दिखाना शुरू कर दिया है। भारत जैसे देश के लिए रोइंग का खेल काफी नया है। इस खेल में भारत के स्टार एथलीट बलराज पंवार ने पेरिस ओलंपिक में भारत का नाम उंचा किया है। आपको बता दें कि बलराज पंवार का जीवन आसान नहीं रहा है। यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने काफी मु्श्किलों का सामना किया है। बलराज पंवार ने अपने पिता को कम उम्र में ही खो दिया था। जिसके बाद उनके जीवन में कई कठिनाइयां आई। जिसका उन्होंने डटकर सामना किया। 

जीवन में ऐसे किया कमबैक

कम उम्र में अपने पिता को खोने के बाद, बलराज पंवार ने अपने परिवार का भरण-पोषण करने में सक्षम होने के लिए भारतीय सेना में एक पद की मांग की। उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि सेना में शामिल होने के चार साल के भीतर, वह पेरिस ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले एकमात्र नाविक बन जाएंगे। पेरिस ओलंपिक में उन्होंने 27 जुलाई को रोइंग के क्वालीफाइंग राउंड में हिस्सा लिया। जहां वह अपने हीट में चौथे स्थान पर रहे। क्वार्टरफाइनल में जाने के लिए उन्हें टॉप 3 में फिनिश करना था। इसके बाद वह रेपचेज के जरिए अगले राउंड में क्वालीफाई कर सकते थे और 28 जुलाई, रेपचेज में दूसरे स्थान पर रहने के कारण, वह क्वार्टरफाइनल में पहुंच गए हैं।

भारतीय रोइंग के एमएस धोनी!

पेरिस ओलंपिक के लिए उनका एक ही लक्ष्य है। व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना। उनका मानना ​​है कि यह उनके लिए सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए काफी होगा, एक ऐसा चरण जहां अब तक कोई भी भारतीय नाविक नहीं पहुंच सका है। दिलचस्प बात यह है कि ओलंपिक वेबसाइट पर उनका उपनाम "भारतीय रोइंग का एमएस धोनी" लिखा है, जिससे उन्हें काफी शर्मिंदगी उठानी पड़ी। उन्होंने इस पर कहा था कि "धोनी इतने बड़े एथलीट हैं; मेरी तुलना उनसे कैसे की जा सकती है? मेरा नाम उनके साथ तभी लिया जा सकता है जब मैं कुछ बड़ा हासिल करूं। हो सकता है कि अगर मैं पदक जीतूं तो यह ठीक होगा।"

यह भी पढ़ें

INDW vs SLW Asia Cup Final Live: भारतीय महिला टीम ने जीत टॉस, पहले बल्लेबाजी का किया फैसला

पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए अहम दिन, आर्चरी में दांव पर मेडल, महिला टीम से सभी को उम्मीद

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement