Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. Japan Open में भारतीय खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन, क्वार्टरफाइनल में पहुंचे ये प्लेयर्स

Japan Open में भारतीय खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन, क्वार्टरफाइनल में पहुंचे ये प्लेयर्स

जापान ओपन में भारतीय खिलाड़ी काफी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। एचएस प्रणय, लक्ष्य सेन और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी/चिराग शेट्टी की जोड़ी क्वार्टरफाइनल में पहुंच गई है।

Written By: Rishikesh Singh
Updated on: July 27, 2023 18:14 IST
Lakshya Sen, Japan Open- India TV Hindi
Image Source : GETTY लक्ष्य सेन और एचएस प्रणय

भारत के टॉप शटलर एचएस प्रणय ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 चैंपियन लक्ष्य सेन के साथ जापान ओपन 2023 के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।  एशियाई चैंपियन सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी भी डेनमार्क के जेप्पे बे/लासे मोल्हेडे को हराकर अगले राउंड के लिए क्वालीफाई कर लिया है। सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने अपने मुकाबले को 21-17, 21-11 के अंतर से जीता है। लक्ष्य सेन ने जापान के कांता सुनेयामा को हराकर दिन की शानदार शुरुआत की। भारतीय खिलाड़ी ने पहला गेम आसानी से जीत लिया लेकिन दूसरे गेम में उन्हें कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा, हालांकि अंततः उन्होंने इस मैच को 21-14, 21-16 अंतर से जीता।

एचएस प्रणय का कमबैक

भारतीय डबल जोड़ी, सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने भी डेनमार्क की युवा जोड़ी पर आसान जीत दर्ज करते हुए सीधे गेम में जीत दर्ज की। इस जोड़ी का अजेय क्रम अब 12 मैचों तक बढ़ गया है और क्वार्टर में उनका मुकाबला मौजूदा ओलंपिक चैंपियन ली यांग/वांग ची-लिन से होगा। बाद में दिन में, अखिल भारतीय राउंड 16 मुकाबले में, एचएस प्रणय ने हमवतन किदांबी श्रीकांत (18-21, 21-9, 21-9) पर तीन गेम की आसान जीत दर्ज की। शुरुआती गेम में मैच बराबरी का दिख रहा था और श्रीकांत ने अंतिम समय में तेजी से अंक बनाकर गेम जीत लिया।

वहां से, यह सब वन-मैन शो था और प्रणॉय ने मैच पर पूरी तरह से दबदबा बना लिया। अगले दो गेम में श्रीकांत केवल 18 अंक ही जुटा सके जिससे उनका पतन हो गया। निर्णायक गेम में, श्रीकांत शुरुआत में दो अंकों की कमी के साथ काफी करीब थे, लेकिन प्रणॉय ने श्रीकांत को कभी भी मैच में आने नहीं दिया और जापान ओपन 2023 क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बना ली।

जापान ओपन 2023 के तीसरे दिन भारत का प्रदर्शन

  • पुरुष सिंगल राउंड ऑफ 16

एचएस प्रणय ने किदांबी श्रीकांत को हराया (19-21, 21-9, 21-9) 

लक्ष्य सेन ने कांता त्सुनेयामा को (21-14, 21-16) हराया

  • पुरुष डबल राउंड ऑफ 16

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी/चिराग शेट्टी ने जेप्पे बे/लासे मोल्हेडे को हराया (21-17, 21-11)

  • महिला डबल राउंड ऑफ 16

ट्रीसा जॉली/गायत्री गोपीचंद नामी मात्सुयामा/चिहारू शिदा से हार गईं (21-23, 19-21)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement