Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. Indian Medal Tally CWG 2022: भारत ने कॉमनवेल्थ गेम्स में अब तक 9 खेलों से जीते 25 मेडल, देखिए पदकवीरों की लिस्ट

Indian Medal Tally CWG 2022: भारत ने कॉमनवेल्थ गेम्स में अब तक 9 खेलों से जीते 25 मेडल, देखिए पदकवीरों की लिस्ट

Indian Medal Tally CWG 2022: भारत ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में आठ दिनों के बाद नौ अलग-अलग खेलों से कुल 25 मेडल्स जीते हैं।

Written By: Ranjeet Mishra
Published on: August 06, 2022 0:19 IST
Mirabai Chanu, Bajrang Punia, Jeremy, Sushila Devi- India TV Hindi
Image Source : PTI Mirabai Chanu, Bajrang Punia, Jeremy, Sushila Devi

Highlights

  • भारत को खेलों के नौवें दिन कुश्ती से मिले 5 पदक
  • भारत पदक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंचा
  • भारत के कुल पदकों की संख्या 25 हुई

Indian Medal Tally CWG 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के आठवें दिन भारतीय पहलवानों ने मेडल्स की बरसात कर दी। मेडल्स टैली में भारत खेलों के आठवें दिन के बाद पांचवें स्थान पर है। आठवें दिन भारत ने मेडल टैली में जबरदस्त छलांग लगाते हुए खुद को सातवें से पांचवें पायदान पर पहुंचा दिया। अब तक हुए सात दिनों के खेल में भारत को सबसे ज्यादा पदक वेटलिफ्टिंग से मिले हैं। बर्मिंघम में भारत ने वेटलिफ्टिंग में तीन गोल्ड मेडल के अलावा तीन सिल्वर और चार ब्रॉन्ज मेडल, यानी कुल 10 पदक जीते हैं। इसके बाद एक दिन के खेल के बाद ही भारत के रेसलर्स पदक दिलाने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। आइये जानते हैं कि आठ दिनों के खेल के बाद भारत के लिए कौन – कौन बने पदकवीर:       

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत के गोल्ड मेडल विजेता

बजरंग पूनिया, गोल्ड मेडल, कुश्ती (पुरुष 65 किलोग्राम फ्री स्टाइल)

साक्षी मलिक, गोल्ड मेडल, कुश्ती (महिला 62 किलोग्राम फ्री स्टाइल)

दीपक पूनिया, गोल्ड मेडल, कुश्ती, (पुरुष 86 किलोग्राम फ्री स्टाइल)

सुधीर, गोल्ड मेडल, पैरा लिफ्टिंग, (पुरुष पैरालिफ्टिंग)

मीराबाई चानू, गोल्ड मेडल, वेटलिफ्टिंग (महिला 49 किलोग्राम वर्ग)

जेरेमी लालरिनुंगा, गोल्ड मेडल, वेटलिफ्टिंग (पुरुष 67 किलोग्राम वर्ग)

अचिंत शिवली, गोल्ड मेडल, वेटलिफ्टिंग (पुरुष 73 किलोग्राम वर्ग)

भारतीय महिला टीम, गोल्ड मेडल, लॉन बॉल्स (वुमेंस फोर्स)

भारतीय पुरुष टीम, गोल्ड मेडल, टेबल टेनिस (पुरुष टीम)

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत के सिल्वर मेडल विजेता

अंशू मलिक, सिल्वर मेडल, कुश्ती (57 किलो फ्री स्टाइल)

संकेत सरगर, सिल्वर मेडल, वेटलिफ्टिंग (पुरुष 55 किलोग्राम वर्ग)

बिंदियारानी देवी, सिल्वर मेडल, वेटलिफ्टिंग (महिला 55 किलोग्राम वर्ग)

सुशीला देवी, सिल्वर मेडल, जूडो (महिला 48 किलोग्राम वर्ग)       

विकास ठाकुर, सिल्वर मेडल, वेटलिफ्टिंग (पुरुष 96 किलोग्राम वर्ग)

मुरली श्रीशंकर, सिल्वर मेडल, लॉन्ग जंप, एथलेटिक्स

भारतीय मिक्स्ड टीम, सिल्वर मेडल, बैडमिंटन (मिक्स्ड टीम)

तुलिका मान, सिल्वर मेडल, जूडो (महिला +78 किलोग्राम वर्ग)

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत के ब्रॉन्ज मेडल विजेता

दिव्या काकरान, ब्रॉन्ज मेडल, कुश्ती (महिला 68 किलो फ्री स्टाइल)

गुरुराज पुजारी, ब्रॉन्ज मेडल, वेटलिफ्टिंग (पुरुष 61 किलोग्राम वर्ग)

विजय कुमार यादव, ब्रॉन्ज मेडल, जूडो (पुरुष 60 किलोग्राम वर्ग)

हरजिंदर कौर, ब्रॉन्ज मेडल, वेटलिफ्टिंग (महिला 71 किलोग्राम वर्ग)

लवप्रीत सिंह, ब्रॉन्ज मेडल, वेटलिफ्टिंग (पुरुष 109 किलोग्राम)

सौरव घोषाल, ब्रॉन्ज मेडल, स्क्वॉश (पुरुष सिंगल्स)

गुरदीप सिंह, ब्रॉन्ज मेडल, वेटलिफ्टिंग (पुरुष +109 किलोग्राम वर्ग)

तेजस्विन शंकर, ब्रॉन्ज मेडल, एथलेटिक्स (पुरुष हाई जंप)

 

भारत ने खेल शुरुआती आठ दिनों में कुल 25 मेडल्स जीते। इसने ये तमाम पदक नौ आलग - अलग खेलों से हासिल किए। आइये जान लेते हैं कि भारत को अब तक किन खेलों से कितने पदक मिले हैं:

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में आठवें दिन तक खेल के मुताबिक भारत के पदक

वेटलिफ्टिंग से 3 गोल्ड, 3 सिल्वर, 4 ब्रॉन्ज सहित कुल 10 मेडल

रेसलिंग से 3 गोल्ड, 1 सिल्वर, 1 ब्रॉन्ज सहित कुल 5 मेडल

पैरा लिफ्टिंग से 1 गोल्ड

जूडो से 2 सिल्वर, 1 ब्रॉन्ज सहित कुल 3 मेडल

लॉन बॉल्स से 1 गोल्ड मेडल

टेबल टेनिस से 1 गोल्ड मेडल

बैडमिंटन से 1 सिल्वर मेडल

स्क्वॉश से 1 ब्रॉन्ज मेडल

एथलेटिक्स से 1 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज मेडल

9 गोल्ड, 8 सिल्वर, 8 ब्रॉन्ज सहित कुल 25 मेडल

 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement