Wednesday, November 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. Paris Olympics 2024: हॉकी के क्वार्टर फाइनल में भारत की होगी ग्रेट ब्रिटेन से भिड़ंत, जानें कब और कितने बजे शुरू होगा मुकाबला

Paris Olympics 2024: हॉकी के क्वार्टर फाइनल में भारत की होगी ग्रेट ब्रिटेन से भिड़ंत, जानें कब और कितने बजे शुरू होगा मुकाबला

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय हॉकी टीम का ग्रुप स्टेज में जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला जिसमें उन्होंने जहां 5 मैचों में से तीन में दर्ज की तो एक ड्रॉ रहा और सिर्फ एक मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

Written By: Abhishek Pandey
Published on: August 03, 2024 14:50 IST
Indian Hockey Team- India TV Hindi
Image Source : GETTY भारतीय हॉकी टीम का क्वार्टर फाइनल में होगा ग्रेट ब्रिटेन से सामना

Paris Olympics 2024: हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी में भारतीय हॉकी टीम का अब तक पेरिस ओलंपिक 2024 में ग्रुप स्टेज में काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने सिर्फ 5 में से एक मुकाबले में हार का सामना किया और क्वार्टर फाइनल के लिए धमाकेदार अंदाज में एंट्री की है। भारतीय हॉकी टीम का अब क्वार्टर फाइनल में मुकाबला ग्रेट ब्रिटेन की टीम से होगा। भारतीय हॉकी टीम को पेरिस ओलंपिक में ग्रुप स्टेज में ऑस्ट्रेलिया और बेल्जियम 2 मजबूत टीम का सामना करने का मौका मिला, जिसमें उन्हें बेल्जियम के खिलाफ जहां 2-1 से हार मिली तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम ने ऐतिहासिक 3-2 के अंतर से जीत दर्ज की।

ग्रेट ब्रिटेन को पिछली बार ओलंपिक में दी थी मात

भारतीय हॉकी टीम का क्वार्टर फाइनल में सामना ग्रेट ब्रिटेन की टीम से 4 अगस्त को भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 पर होगा। टोक्यो ओलंपिक में भी दोनों टीमों के बीच क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला गया था और उसमें भारतीय हॉकी टीम ने 3-1 के अंतर से मात दी थी। इस बार भी भारतीय टीम के फॉर्म को देखते हुए उनसे इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद है। ग्रेट ब्रिटेन टीम का पेरिस ओलंपिक में पूल मैचों में प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो उसमें उन्होंने 5 मैचों में से 2 में जीत दर्ज की तो दो मुकाबले ड्रॉ पर खत्म हुए तो वहीं एक मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

भारतीय टीम ने पिछले 3 मैचों में से नहीं गंवाया एक भी मुकाबला

भारत का ग्रेट ब्रिटेन (इंग्लैंड) के खिलाफ हॉकी में पिछले तीन मैचों में रिकॉर्ड देखा जाए तो उन्हें एक भी मैच में हार का सामना नहीं करना पड़ा है। भारतीय टीम ने जहां एक मुकाबले में जीत हासिल की है तो वहीं 2 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं। भारत की तरफ से अभी तक पेरिस ओलंपिक में सबसे ज्यादा गोल कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने किए हैं जिन्होंने कुल 6 बार गेंद को गोल पोस्ट के अंदर पहुंचाया है।

ये भी पढ़ें

फाइनल में एंट्री के लिए लक्ष्य मैदान में, कब, किससे और कितने बजे होगा सेमीफाइनल मुकाबला

IND vs SL: 'मेरे को क्या देख रहा', एकबार फिर से दिखा कप्तान रोहित शर्मा का मैदान में अनोखा अंदाज; देखें VIDEO

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement