Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. Paris Olympics 2024 में ओपनिंग सेरेमनी में भारत के 78 एथलीट्स होंगे शामिल, सामने आई पूरी लिस्ट

Paris Olympics 2024 में ओपनिंग सेरेमनी में भारत के 78 एथलीट्स होंगे शामिल, सामने आई पूरी लिस्ट

Paris Olympics: 26 जुलाई की शाम को फ्रांस की राजधानी पेरिस में खेलों के महाकुंभ ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा। इस सेरेमनी में भारत की तरफ से विभिन्न खेलों के इवेंट्स में हिस्सा लेने पहुंचे 78 एथलीट्स हिस्सा लेंगे जिसकी पूरी लिस्ट सामने आ चुकी है।

Written By: Abhishek Pandey
Published : Jul 26, 2024 19:01 IST, Updated : Jul 26, 2024 19:01 IST
Sharath Kamal And PV Sindhu
Image Source : GETTY शरत कमल और पीवी सिंधु

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में 26 जुलाई को भारतीय समयानुसार रात 11 बजे ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा। इस बार खेलों के महाकुंभ में कुल 206 देशों के 10500 एथलीट्स हिस्सा ले रहे हैं। इसमें भारत की तरफ से कुल 117 एथलीट्स का दल ओलंपिक में भाग लेगा। वहीं ओपनिंग सेरेमनी में भारत की तरफ से महिला ध्वजवाहक की जिम्मेदारी जहां 2 ओलंपिक में पदक जीत चुकीं पीवी सिंधु निभाएंगी तो वहीं पुरुष ध्वजवाहक की जिम्मेदारी अनुभवी टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल निभाएंगे। इसके अलावा ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी में भारत की तरफ से कुल 78 एथलीट्स हिस्सा लेंगे जिनकी पूरी लिस्ट अब सामने आ गई है।

78 एथलीट्स और मैच ऑफीशियल्स लेंगे हिस्सा

पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी में भारत की तरफ से 78 एथलीट्स और मैच ऑफीशियल्स परेड में हिस्सा लेंगे। भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष डॉ. पीटी उषा और शेफ डी मिशन गगन नारंग ने ओपनिंग सेरेमनी परेड में एथलीटों के फैसले को प्राथमिकता दी है क्योंकि कुछ एथलीटों के इवेंट्स ओपनिंग सेरेमनी के अगले दिन ही हैं जिसके चलते वह इस परेड में शामिल नहीं होंगे। इसमें रोइंग के इवेंट में हिस्सा लेने वाले बलराज पंवार का नाम शामिल है जिनका 27 जुलाई की सुबह ही इवेंट है। वहीं एथलेटिक्स, वेटलिफ्टिंग और कुश्ती के इवेंट में हिस्सा दल अभी पेरिस नहीं पहुंचा है।

पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी में हिस्सा लेने वाले 12 खेलों के एथलीट्स

तीरंदाजी: दीपिका कुमारी और तरूणदीप राय

बैडमिंटन: पीवी सिंधु

मुक्केबाजी: लवलीना बोर्गोहेन

घुड़सवारी: अनुश अग्रवाल

गोल्फ: शुभंकर शर्मा

हॉकी: कृष्णा पाठक, नीलकांत शर्मा और जुगराज सिंह

जूडो: तूलिका मान

सेलिंग: विष्णु सरवनन और नेथरा कुमानन

शूटिंग: अंजुम मौदगिल, सिफ्ट कौर समरा, ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और अनीश

तैराकी: श्रीहरि नटराज और धीनिधि देसिंघु

टेबल टेनिस: शरथ कमल और मनिका बत्रा

टेनिस: रोहन बोपन्ना, सुमित नागल और श्रीराम बालाजी।

ये भी पढ़ें

Olympics 2024: भारतीय हॉकी टीम करेगी मिशन का आगाज, ये रहा पूरा शेड्यूल, इन टीमों से मुकाबला

ओलंपिक के लिए तैयार भारत की रिले रेस की टीम, एशियन रिकॉर्ड किया था अपने नाम

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement